मुंगेर विश्वविद्यालय मुख्यालय के समक्ष सोमवार को नौकरी से हटाये गये हिंदी विषय के अतिथि शिक्षकों ने अपने मानदेय भुगतान और समायोजन को लेकर जमकर हंगामा किया. साथ ही इस दौरान अतिथि शिक्षकों ने एमयू मुख्यालय के मुख्य गेट में ताला लगाकर धरना पर बैठ गये. इस दौरान हिंदी विषय के अतिथि शिक्षकों ने कुलपति मुर्दाबाद, हिंदी अतिथि शिक्षकों का समायोजन करना होगा आदि के नारे भी लगाये. नेतृत्व कर रहे इतिहास विषय के अतिथि शिक्षक यादवेंदु रणधीर ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के हिंदी के शिक्षकों को हटा दिया गया.
जबकि हटाने से पहले उनके मानदेय का भुगतान भी नही किया गया. शिक्षकों ने मांग किया कि जल्द से जल्द उनके मानदेय का भुगतान विश्वविद्यालय करे. साथ ही हटाये गये हिंदी विषय के अतिथि शिक्षकों का भी समायोजन करे. बता दे कि एक माह पूर्व ही बीपीएससी से हिंदी विषय में 19 शिक्षक मिलने के बाद विश्वविद्यालय द्वारा हिंदी विषय के सभी अतिथि शिक्षकों को नौकरी से हटा दिया गया था.