मुंगेर में 29 दिसम्बर को रामनगर थाना क्षेत्र के बनरघर पहाड़ी से एक गुमशुदा व्यक्ति का शव मिलने के मामले मे मुंगेर एसपी ने किया बड़ा खुलासा। SP ने कहा प्रेम प्रसंग मे असरगंज निवासी रौशन कुमार कि हुई थी हत्या, मृतक का एक शादीशुदा महिला से चल रहा था प्रेम प्रसंग। जिसको लेकर उस महिला के पति ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर रौशन कुमार कि थी हत्या, हत्या मामले मे पुलिस ने प्रेमिका मधु कुमारी को किया गिरफ्तार और उसके पति कि गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह जगह पर कर रही है छापेमारी।
दरअसल मुंगेर मे 29 दिसम्बर को रामनगर थाना क्षेत्र के बनरघर पहाड़ी से एक गुमशुदा व्यक्ति का शव मिलने के मामले मे मुंगेर एसपी सैय्यद इमरान मसूद ने अपने कार्यालय मे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया है, SP सैयद इमरान मसूद ने पत्रकारों से कहा कि प्रेम प्रसंग मे असरगंज थाना क्षेत्र के सादपुर निवासी ब्रह्मदेव साह के 21 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार कि हत्या हुई है।
मृतक का सफियाबाद थाना क्षेत्र के हेरुदियारा निवासी निरंजन कुमार कि पत्नी मधु कुमारी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसको लेकर उक्त महिला के पति ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर रौशन कुमार कि हत्या की थी। मुंगेर एसपी ने आगे बताया कि 21 दिसम्बर को मृतक के पिता ब्रह्मदेव साह ने अपने बेटे रौशन कुमार के गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था।
जिसके बाद 29 दिसम्बर को रामनगर थाना क्षेत्र के बनरघर पहाड़ी से एक गुमशुदा व्यक्ति का शव मिलने पर उसके बारे मे जांच पड़ताल करने के बाद पता चला कि ये शव गुमशुदा व्यक्ति रौशन कुमार का है। जिसका हाथ पैर बंधा था। और मृतक के शरीर पर उसके साथ मार पीट किए जाने के कई निशान भी मिले थे। जिसके बाद पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान और डॉग स्क्वायड कि मदद से मामले पर से पर्दा उठाते हुए एक विवाहित महिला मधु कुमारी को गिरफ्तार किया है।
और उसके पति कि गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। उन्होंने आगे बताया कि मृतक के फोन पर 16 दिसम्बर को एक फोन आया था। जिसके बाद वो घर से निकल गया और उसके बाद वो लापता हो गया।