बीपीएससी छात्रों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर मुंगेर में छात्र उतरे सड़कों पर, निकाला कैंडल मार्च और की यह मांग

Share With Friends or Family

पटना में BPSC छात्रों के साथ हुए लाठी चार्ज को लेकर मुंगेर में छात्र उतरे सड़कों पर। छात्रों ने कैंडल मार्च निकालकर किया विरोध प्रदर्शन। छात्रों की मांग है कि पुन: सभी केंद्रो पर आयोग परीक्षा आयोजित करे और सभी को न्याय दे।

दरअसल 70वीं बीपीएससी की दोबारा परीक्षा लेने की मांग को लेकर आंदोलनरत छात्रों पर 29 दिसंबर को गांधी मैदान के पास हुए लाठीचार्ज और वाटरकैनन के द्वारा छात्रों की बर्बरतापूर्ण से पिटाई के विरोध में मुंगेर श्रीकृष्ण सेवा सदन पुस्तकालय में पढ़ने वाले व बीपीएसी की तैयारी करने वाले छात्रों ने कैंडल मार्च निकाला, जिसका समापन महात्मा गांधी चौक पर हुआ।

गौरतलब है कि 13 दिसंबर को बीपीएससी की परीक्षा कुल 912 केंद्रो पर हुई थी। इसमें सिर्फ 1 केंद्र पर परीक्षा रद्द की गयी है। छात्रों की मांग है कि पुन: सभी केंद्रो पर आयोग परीक्षा आयोजित करे और सभी को न्याय दे। छात्रों ने कहा कि जिस प्रकार पटना में पुलिस ने छात्रों पर लाठी चार्ज की है। उससे पता चलता है हम सब आतंकवादी है। और यह कतई उचित नहीं है। छात्रों की मांग को सरकार जल्द पूरा करें।

Share With Friends or Family

Leave a Comment