मुंगेर में महीनों से बंद पड़ा है नल जल का पानी, ग्रामीणों में आक्रोश

Share With Friends or Family

मुंगेर में गर्मी के दिन आते ही हर जगह पानी की समस्या उत्पन होने लगती है। ऊपर से सरकार के द्वार पंचायतों में नल जल योजना का हाल बुरा है । जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का समाना करना पड़ता है । नल का जल सप्लाई बंद पड़े रहने से ग्रामीणों को पीने के पानी की भारी किल्लत हो गई है। लोग अन्य जगह से पीने के पानी को ढोकर लाते हैं, तब अपना प्यास बुझाते हैं।

दरअसल यह मामला मुंगेर जिला मुख्याल से 50 किलोमीटर दूर असरगंज प्रखंड के सजुआ पंचायत अंतर्गत वार्ड नम्बर 13 मासूमगंज का है। जहा लगभग डेढ़ महीने से नल का जल सप्लाई बंद पड़ा है। जिससे ग्रामीणों को पीने के पानी की भारी किल्लत हो गई है। लोग अन्य जगह से पीने के पानी को ढोकर लाते हैं, तब अपना प्यास बुझाते हैं। वार्ड संख्या 13 के अरुण चौधरी, सौरभ शाह, संजू वर्मा, रंजीत पोद्दार, दिलखुश कुमार, राजेश शाह, मुन्ना मंडल, सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि टावर मरम्मती के नाम पर लगभग डेढ़ महीने से हम लोगों का नल जल का सप्लाई बंद है।

वही टावर पर अब तक टंकी नही लग है । मजबूरन हम लोग दो-तीन दिन के बाद स्नान करते हैं, पीने के लिए पानी तो कहीं दूर से ढो कर ले आते हैं, लेकिन घरों की साफ-सफाई में भारी परेशानी हो रही है। संवेदक द्वारा धीमी गति से कार्य किया जा रहा है। गर्मी आते ही हम लोगों की और परेशानी बढ़ेगी। चापाकाल भी पानी देना बंद कर दिया है। जबकि कुए का पानी बिल्कुल सूख चुका है। ऐसी स्थिति में हमलोगों के सामने भारी समस्या उत्पन्न हो गई है। इस संबंध में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि संवेदक को जल्द कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है। दो दिन के अंदर टंकी लगाकर पानी सप्लाई चालू किया जाएगा।

Share With Friends or Family

Leave a Comment