दरअसल मुंगेर के कोतवाली थाना की पुलिस ने दो नंबर गुमटी के समीप जगदम्बा ट्रेडर्स के प्रोपराइटर आदित्य कुमार से हथियार के बल पर पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगने वाले मुख्य अपराधी कारू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। रंगदारी मामले में पुलिस एक अपराधी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
वही इस मामले में कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि 27 दिसम्बर की शाम दो नंबर गुमटी के समीप जेनरल स्टोर के थोक बिक्रेता आदित्य कुमार से हथियार से लैश दो अपराधियों ने पांच लाख रुपए रंगदारी की मांग कर जान मारने की धमकी देते हुए तीन राउंड फायरिंग कर भाग गए थे।
इस संबंध में व्यापारी के द्वारा दर्ज लिखित शिकायत और सीसीटीवी में जांच के बाद पुलिस घटना में शामिल एक अपराधी को पहले ही जेल भेज चुकी है। और रंगदारी मामले में मुख्य आरोपी कारू सिंह को गुरूवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। कारू सिंह अपराधी प्रवृति का है। जो कुछ माह पहले ही जेल से छूट कर आया था। और इस घटना को अंजाम दिया। जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।