मुंगेर में सास ससुर और पति के प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने गले में फांसी लगाकर की आत्महत्या। आत्महत्या से इलाके में फैली सनसनी। पूरा परिवार घर छोड़कर हुआ फरार। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्माटम के लिए भेजा सदर अस्पताल मुंगेर और आगे की कार्रवाई में जुटी। वही परिजनों में मचा कोहराम।
रिपोर्ट – रोहित कुमार
दरअसल मुंगेर के असरगंज थाना क्षेत्र के चोरगांव में 25 वर्षीय एक विवाहिता महिला ने गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से इलाके में सनसनी फैला गई। वही ससुराल वाले घर छोड़कर मौके से फरार हो गया। जिसके बाद इस की सूचना असरगंज थाना पुलिस को दी गई सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गए है।
वही मिली जानकारी के अनुसार टेकनी थाना जगदीशपुर जिला बांका निवासी मनोहर मंडल की पुत्री मीनाक्षी उर्फ अर्चना कुमारी की शादी 28 अप्रैल 2018 को मुंगेर जिला के असरगंज थाना क्षेत्र के चोर गांव निवासी बटेश्वर बिंद के पुत्र नीरज बिंद से धूमधाम से हिंदू रीति रिवाज में हुई थी। शादी के कई साल बीत जाने के बाद महिला को संतान नहीं होने पर सास ससुर और पति के द्वारा आए दिन प्रताड़ित किया जाता था।
और पति अक्सर मारपीट करता था। जिससे तंग आकर आज विवाहिता ने गले में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वही ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गया है। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।