चार धाम और 12 ज्योर्तिलिंग के पैदल यात्रा पे निकला राजस्थान का युवा बलराम सेन भारत को अखंड बनाने का संदेश दे रहा है। वह एक साल 365 दिन में उज्जैन से लेकर केदारनाथ और चारो धाम तक का सफर पूरा करेंगे। यात्रा के 87 दिन में बाबाधाम देवघर से दर्शन कर कच्ची कांवरिया पथ होते हुए पहुंचे मुंगेर जिला के तारापुर। जहां लोगों ने जोरदार स्वागत किया।
रिपोर्ट – रोहित कुमार मुंगेर
दरअसल मुंगेर कच्ची कांवड़िया पथ पर अनेक प्रकार के कांवड़िया और लोग नजर आ रहे जो महाकाल के प्रीति अपनी श्रद्धा से लोगों को अचंभित कर दे रहे है । ऐसा ही एक युवा बलराम सेन है जो राजस्थान का जिला झालवाड़ का रहने वाला है। और देश कल्याण और महाकाल में अपनी असीम आस्था को लेकर वह 22 मई 2023 से उज्जैन के महाकाल से एक साल के पैदल यात्रा पे निकला है
जो देश के चारो धाम सहित 12 ज्योर्तिलिंग का दर्शन करते हुए 22 मई 2024 को केदारनाथ धाम पहुंच अपनी यात्रा को विराम देगा । बलराम सेन ने बताया की उसने अपने गुरु बाबा के आदेश पर देश कल्याण , गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने , संपूर्ण भारत को अखंड भारत बनाने , साधु संतो की रक्षा सहित भारत को आने वाले विपदा से बचाने की भावना को मन में रखते हुए वह एक साल की पैदल यात्रा पे निकला है।
जो उज्जैन के महाकाल से शुरू हो केदारनाथ धाम पे अंत होगा। और वे अभी बाबाधाम देवघर से दर्शन कर कच्ची कांवरिया पथ होते हुए मुंगेर जिला के तारापुर पहुंचे है। जिसके बाद वे सुल्तानगंज होते हुए काठमांडू जाएंगे।