मुंगेर में कड़ी सुरक्षा के बीच मुखिया उपचुनाव का मतदान शुरू। सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक होगा मतदान। शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा का किया गया है पुख्ता इंतजाम।
दरअसल मुंगेर जिले के 6 प्रखंड में 21 पदों पर होने वाले पंचायत उपचुनाव के लिए कुल 37 मतदान केंद्र बनाया गया है. जहां सुबह 7 बजे से मतदानकेंद्रों पर मतदाता पहुंचने लगे है । शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. इसमें सबसे महत्वपूर्ण धरहरा प्रखंड के नक्सलियों का गढ़ माने जाना वाला पहाड़ की तराई में बसा आजीमगंज पंचायत में मुखिया पद के लिए हो रहे चुनाव का है । यहां तत्कालीन मुखिया की नक्सलियों के द्वारा निर्मम हत्या कर देने के बाद यहां उप चुनाव हो रहा है।
साथ इस बार मुखिया पद के लिए खड़े एक प्रत्याशी की भी अपराधियों ने जहर दे हत्या कर दी थी । साथ ही नक्सलियों के द्वारा मारे गए मुखिया की पत्नी भी इस बार मैदान में है ।एसे में इस पंचायत का चुनाव अहम हो जाता है । जिसको ले सुरक्षा के व्यापक इंतजामात किया गया है ।चुनाव में कुल 155 पुलिस पदाधिकारी एवं 675 जवान की तैनाती की गयी है. नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. जबकि अर्धसैनिक बलों द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन सर्च ऑपरेशन लगातार चल रहा है. जो आज चुनाव वाले दिन लगातार जारी रहेगा।
वही बताते चलें कि मुंगेर जिले के विभिन्न पदों के लिए कुल 21 सीटों पर चुनाव हो रहे है। जिले के धरहरा प्रखंड के आजीमगंज पंचायत में मुखिया पद के लिए चुनाव हो रहा है। वहीं बरियारपुर के नीरजपुर एवं संग्रामपुर के बढोनिया में 2 सीटों पर पंचायत समिति सदस्य के लिए वोट डाले जा रहे है. जबकि ग्राम पंचायत सदस्य-7 और ग्राम कचहरी सदस्य-11 पदों के लिए उपचुनाव होगा. मतदान के लिए कुल 37 मतदान केंद्र बनाया गया है. जिले के 6 प्रखंड के मुंगेर सदर, बरियारपुर, धरहरा, खड़गपुर, टेटियाबंबर, संग्रामपुर में चुनाव होना है. चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए दंडाधिकारी के साथ ही पुलिस पदाधिकारी व बलों को तैनात किया गया।
इन प्रखंडों के 29 भवनों में 37 मतदान केंद्र बनाया गया है. जिसमें 14 नक्सल प्रभावित है. चुनाव को 3 जोन व 9 सेक्टर में बांटा गया है. जहां दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों की तैनाती की गयी है. 20 पीसीसीपी व 7 ईवीएम कलस्टर बनाया गया है. जहां दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व जवानों की तैनाती रहेगी. 8 मोटर साइकिल क्यूआरटी दल बनाये गये है. चुनाव वाले क्षेत्रों में 7 चेक प्वाइंट बनाये गये है. वहां भी दंडाधिकारी व पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. चुनाव में कुल 155 पुलिस पदाधिकारी एवं 675 जवान की तैनाती की गयी है. एसपी जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. जबकि अर्धसैनिक बलों द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन सर्च ऑपरेशन लगातार चल रहा है. जो चुनाव वाले दिन भी जारी रहेंगे.