इस समय की सबसे बड़ी खबर मुंगेर से आ रही है जहां सरेआम अपराधियों ने वार्ड सदस्य पति की गोली मारकर हत्या कर दी है। हत्या से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है सूचना पर पहुंची डीएसपी सहित कई थानों की पुलिस। सबको अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है। दरअसल यह पूरा मामला मुंगेर के बरियारपुर थाना क्षेत्र के गांधीपुर एनएच-80 के किनारे देर शाम की।
जहां सरेशाम अपराधियों ने स्थानीय वार्ड सदस्य के पति दीपक ठाकुर की गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधी ने दीपक के चेहरे पर गोली मारी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही परिजन व ग्रामीण तथा बरियापुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया है. घटना का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है।
बताया जाता है कि बरियारपुर दक्षिणी पंचायत के वार्ड संख्या-4 गांधीपुर के वार्ड सदस्य रूची देवी के पति दीपक ठाकुर बिजली मिस्त्री का काम करता था. देर शाम लगभग 8 बजे वह अपने एक परिचित के मोटरसाइकिल पर सवार होकर बरियारपुर बाजार से घर लौट रहा था कि रास्ते में घात लगाये अपराधियों ने उसे रोक लिया. दीपक ठाकुर को रोकते ही मोटरसाइकिल चला रहा युवक वहां से भाग निकला।
जबकि दीपक को अपराधी ने चेहरे पर गोली मार दी और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही परिजन व ग्रामीण मौके-ए-वारदात पर पहुंचे और रोने-बिलखने लगे. उसी दौरान बरियारपुर थाना पुलिस भी पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस का कहना है कि आपसी विवाद के कारण इस हत्या को अंजाम दिया गया है. हत्यारे की भी पहचान कर ली गयी है।