मुंगेर में राइफल, देसी कट्टा और गोली के साथ एक अपराधी गिरफ्तार

Share With Friends or Family

मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टीकारामपुर बिहारी मरर टोला में आर्म्स एक्ट एवं मारपीट के आरोपित एतवारी यादव के घर पर सोमवार की सुबह पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस ने एक आरोपी रंजन कुमार यादव को जहां गिरफ्तार किया. वहीं घर की तालाशी के क्रम में 1 रेगुलर थ्रीफिप्टीन का राइफल, 2 देशी कट्टा और 15 जिंदा कारतूस बरामद किया.

Picsart 23 03 27 20 33 00 902

दरअसल मुंगेर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि टीकारामपुर बिहारी मरर टोला में रविवार को गोलीबारी की घटना हुई थी. जिसकी जांच करने के लिए मुफस्सिल थानाध्यक्ष दलजीत झा दल-बल के साथ वहां गये थे. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि मुफस्सिल थाना कांड संख्या 25/23 के नामजद आरोपी एतवारी यादव एवं उसके बेटे रंजन कुमार यादव के घर में होने की सूचना मिली. जो आर्म्स एक्ट एवं मारपीट मामले में फरार चल रहा था. पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी कर रंजन कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन एतवारी यादव घर में नहीं मिला.

वही रंजन के मोबाइल की जांच में एक फोटो मिला. जिसमें दो देशी कट्टा का था. जिस चादर पर रखकर मोबाइल से देशी कट्टा का तस्वीर खींचा गया था, वहीं चादर पलंग पर भी बिछा हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने पलंग के बाक्स को खोल कर जांच की तो उसे एक रेगुलर थ्रीफिप्टीन का राइफल पुलिस ने बरामद किया. जबकि घर में रखे बक्सा को खोला तो उससे दो देशी कट्टा एवं 15 जिंदा कारतूस थ्रीफिप्टीन का बरामद किया गया. इस मामले में गिरफ्तार रंजन कुमार यादव एवं फरार उसके पिता एतवारी यादव के खिलाफ मुफस्सिल थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. जबकि बरामद रेगुलर राइफल की जांच की जा रही है.

Share With Friends or Family

Leave a Comment