8 अप्रैल से सोनी टीवी पर डांस करती दिखेगी मुंगेर के तारापुर की नतनी एवं पूर्व बिहार की बेटी गरिमा चौधरी. इंडियाज बेस्ट डांसर के टॉप 30 में चयनित मुंगेर जिले के तारापुर प्रखंड के धोनी गांव निवासी अजय चौधरी की भांजी 15 वर्षीय गरिमा चौधरी ने सोनी टीवी के इंडियाज बेस्ट डांसर के सात राउंड ऑडिशन में अपनी जगह सुरक्षित करा ली है .गरिमा चौधरी मूल रूप से भागलपुर जिला के नवगछिया राजेंद्र कॉलोनी निवासी शंकर कुमार चौधरी एवं बेवी कुमारी की पुत्री है जो वर्तमान समय में दिल्ली के लक्ष्मी नगर में रहती है एवं वहीं से केंद्रीय विद्यालय में नौवीं की छात्रा भी है.
गरिमा चौधरी आज तारापुर आकर अपनी नानी एवं अपने मामा से मुलाकात की और आशीर्वाद ली तथा अंग प्रदेश के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ तेलडीहा मंदिर में भी पूजा अर्चना की. गरिमा चौधरी बताती है कि दिल्ली में शुरुआती राउंड के ऑडिशन में चयनित होने के बाद हौसला बढ़ा और लगातार अपने डांस में निखार लाने के लिए कड़ी मेहनत करती रही. इसके बाद मुंबई में टीवी राउंड के ऑडिशन में गरिमा ने अद्भुत नृत्य प्रतिभा का परिचय देकर एक एक कर सातवे राउंड के ऑडिशन में अपना स्थान सुरक्षित करा लिया. जज की भूमिका में ट्रेंस लेविस, गीता कपूर और अभिनेत्री सोनाली बृंदे ने भी गरिमा की खूब तारीफ की है. टेरेस ने तो यहां तक कह दिया कि वह उन्हें टॉप 12 में देखना चाहते हैं.
सोनी टीवी पर पहली बार अंग क्षेत्र की किसी बेटी ने जो अपना जलवा दिखाया है वह आगामी 8 अप्रैल को देश एवं दुनिया के लोग उन्हें देख सकेंगे. गरिमा चौधरी बताती है कि वह दिल्ली स्थित सेंट्रल स्कूल विज्ञान विहार की नौवीं की छात्रा है और बचपन से ही उसका लगाव डांस के प्रति था जिसके कारण टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले इंडिया डांस के कार्यक्रम को देखती थी और टेलीविजन के सामने अपने नृत्य को करती थी. अपनी पुत्री का इस प्रकार के जुनून देखने के बाद माता बेबी कुमारी एवं पिता शंकर कुमार चौधरी जो दिल्ली में रहकर कोचिंग संस्थान चलाते हैं उन्होंने इन्हें डांस अकैडमी में नामांकन कराया. पिछले 5 वर्षों से पढ़ाई के साथ साथ डांस की भी प्रैक्टिस करती रही थी.
इसने बताया की इंस्टाग्राम पर एक डांस का वीडियो डाला था जो काफी वायरल हुआ और उसी के आधार पर सोनी टीवी के फर्स्ट ऑडिशन टेस्ट में यह सफलता पाई इसके बाद लगातार सभी ऑडिशन में कड़ी मेहनत के बाद इन्हें सफलता प्राप्त हुई है. यह कहती है हमारा लक्ष्य इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 3 की विनर बनु और बिहार का नाम रोशन करु. लेकिन इसके पहले इन्हें टॉप 12 में आना जरूरी है इसके लिए यह लगातार कड़ी मेहनत करती हैं उन्होंने कहा हमारा लक्ष्य है की सोनी टीवी पर आने के साथ ही विनर बनु. अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत एवं माता पिता का अपार सहयोग बताती हैं साथ ही एकेडमी के शिक्षकों के द्वारा जो इन्हें ट्रेनिंग दी जाती है उनके लिए उन्हें यह दिल से सलाम करती हैं.
गरिमा चौधरी के 8 अप्रैल को प्रसारित होने वाली पहली एपिसोड में आने की बात सुनकर ही तारापुर के लोगों में काफी उत्साह है और लोग गरिमा चौधरी को बधाई एवम आशीर्वाद दे रहे हैं. बधाई देने वाले में बिहार सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री शकुनी चौधरी ,जदयू के विधायक राजीव कुमार सिंह ,तारापुर प्रखंड प्रमुख अश्वनी राजू पिंकू मेहता ,नगर पंचायत के मुख्य पार्षद नीलम देवी, उप मुख्य पार्षद पिंटू साह, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर कुमार प्रणय, विधिक संघ के पूर्व अध्यक्ष हरे कृष्ण वर्मा, लोजपा के मिथिलेश कुमार सिंह, राजद के मंटू यादव सहित सैकड़ों लोगों ने बधाई दिया है