मुंगेर में शराब पीकर देवर ने भाभी को जमकर पीटा

Share With Friends or Family

मुंगेर के तारापुर थाना क्षेत्र के गोगाचक निवासी ब्रजेश कुमार की 30 वर्षीय पत्नी शबनम देवी ने अपने देवर राजीव कुमार सिंह देवरानी प्रीति कुमारी पर मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर देने का आरोप लगाया है। शबनम ने देवर व देवरानी के विरूद्ध तारापुर थाने में आवेदन देकर दोनों पति पत्नी पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगाया है। मार पीट की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरा में हुआ कैद ।

दरअसल मुंगेर के तारापुर में शबनम देवी ने थाने में दिये आवेदन में लिखा है कि वो मंगलवार की संध्या करीब चार बजे वो अपने घर में थी।तभी शराब के नशे में धुत्त उनका देवर राजीव अपनी पत्नी प्रीति के साथ मेरे घर में घुस आया। दोनों पति पत्नी मुझे देखते ही भद्दी भद्दी गाली देने लगा। घर में रखा सामान बाहर सड़क पर फेंक कर नष्ट कर दिया। जब मैंने विरोध किया तो राजीव मेरे साथ बदसलूकी करने लगा। मेरी चोटी को पकड़ मुझे जमीन पर पटक दिया।जैसे ही मैं जमीन पर गिरी राजीव की पत्नी प्रीति मुझ पर बेताहाशा लात घुंसे बरसाने लगी।हमको पिटता देख मुझे बचाने जब मेरे पति आये तो राजीव हम दोनों पति पत्नी पर दनादन लाठी बरसाने लगा।लाठी के प्रहार से मेरे दोनों हाथ और सर में गंभीर चोट आई है।

इधर हो हल्ला की आवाज को सुन कर आस पड़ोस के लोग जब मौके पर पहुंचे तो राजीव और उसकी पत्नी प्रीति दोनों हम दोनों को छोड़कर लाठी भांजते हुए चला गया।दोनों पती पत्नी के द्वारा आये दिन इस तरह की घटना को अंजाम दिया जाता है।राजीव रोज शराब पीकर आता है मुझे और मेरे पति को भद्दी भद्दी गाली गलौज करते रहता है। और घटना का सारा वीडियो सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है । अतः उक्त घटना को संज्ञान में लेते हुए दोनों नामित पर विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाया है। वही सीसीटीवी में साफ दिख रहा है की किस प्रकार से लाठी भांजा जा रहा है और मारपीट किया जा रहा है । वहीं पुलिस भी अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है ।

Share With Friends or Family

Leave a Comment