मुंगेर में छात्र सुमन हत्याकांड का मुख्य आरोपित कुख्यात अपराधी रुपेश यादव को मुंगेर पुलिस ने बेंगलुरु से किया गिरफ्तार। वह हत्या करने के बाद भाग कर बेंगलुरु में अपने भाई के यहां रह रहा था आरोपी रूपेश यादव। मुंगेर पुलिस ने बेंगलुरू जाकर किया गिरफ्तार। एसडीपीओ राजेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी
दरअसल मुंगेर में चार अप्रैल को सफियासराय ओपी क्षेत्र के सिघिया बागीचा टोला निवासी अरविंद यादव अपने 17 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार के साथ सिंघिया बहियार में गेहूं की तैयारी करवा रहा था.जभी घोड़े पर सवार होकर कुख्यात अपराधी रुपेश यादव वहां पहुंचा और एक लाख रुपये रंगदारी देने को कहा तथा नगद नहीं देने पर गेहूं का बोझा रंगदारी में मांगा. जब सुमन ने विरोध किया कि तो उसके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद से ही रूपेश यादव फरार हो गया था । मुंगेर पुलिस तकनीकी माध्यम से रुपेश का लगातार पता कर रही थी. इसी दौरान सूचना मिली कि वह बेंगलुरु में रह रहे अपने भाई राजेश के घर में रह रहा है.
इसके बाद एसपी जगूनाथ रेड्डी जला रेड्डी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया, जो बेंगलुरु पुलिस की सहायता से घर की घेराबंदी की और छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया, इस मामले में एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि सुमन हत्याकांड का आरोपित रुपेश यादव को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है जो अपने भाई के यहां छिप कर रहा था. इस मामले में डीएसपी सदर ने बताया की रुपेश यादव सफियासराय ओपी क्षेत्र का आंतक था. दियारा और टाल क्षेत्र में उसके डर से किसान कांपते थे. उस पर दर्जन भर मुकदमा दर्ज है. धरहरा थाना में एक मामला दर्ज है, जबकि नयारामनगर थाना में 10 मामले दर्ज है. धरहरा( हेमजापुर ओपी) में भी एक रंगदारी का मामला दर्ज है, जो हत्या, सहित अन्य कांड से संबंधित है.उसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली.