मुंगेर में एक व्यक्ति का नदी में तैरता हुआ मिला शव, मौके पर पहुंची पुलिस

Share With Friends or Family

मुंगेर के हवेली खड़गपुर के कच्ची मोड़ के समीप डंगरी नदी में मिला तैरता हुआ एक व्यक्ति का शव, इलाके में फैली सनसनी। वही सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस मामले की जांच में जुटी।

दरअसल मुंगेर के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के सितुहार गांव में उस वक्त सनसनी फ़ैल गयी जब एक व्यक्ति का शव कच्ची मोड़ के समीप डंगरी नदी में तैरती हुई दिखाई दिया। वही जब लोगों की नज़र शव पर पड़ी तो पूरे इलाके में सनसनी फैला गई। वही अभी-भी इस बारे में पूर्ण रूप से जानकारी नहीं मिल पाई है की व्यक्ति की मौत कैसे हुई है .आशंका जताई जा रही है की वह शौच करने नदी किनारे आया होगा और पैर फिसल जाने की वजह से नदी में डूब गया होगा. फिलहाल सुचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जाँच कर रही है.

जानकारी के अनुसार तारापुर थाना क्षेत्र के कमरगामा निवासी मिथुन चौधरी हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के सितुहार गांव अपने बहन मंजू देवी के घर भुट्टा पहुंचने शनिवार को ही सितुहार गांव आया था.वही आज कच्ची मोड़ के समीप सुबह के वक्त लोग काम करने खेत की तरफ तो कुछ लोग डंगरी नदी के आस-पास भी गए थे. यहां पहुंचे लोगों ने देखा कि नदी में एक शख्स का शव तैर रहा है . ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना खड़गपुर थाना को दी . मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से निकलवा कर अपने कब्जे में ले लिया है.

वहीं मृतक की पहचान तारापुर थाना क्षेत्र के कमरगामा गांव निवासी स्वर्गीय मनोरंजन चौधरी के पुत्र मिथुन कुमार चौधरी के रूप में हुई है.वही मृतक मिथुन क़ी शादी खड़गपुर थाना क्षेत्र के सिंमपुर गाँव मे वासुदेव मंडल क़ी पुत्री से हुई थी, वही मृतक को 1 पुत्र और 2 पुत्री है। मृतक की पत्नी पुष्पा देवी सहित पूरे परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल है. वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment