मुंगेर में होने वाले मुखिया उपचुनाव को लेकर सीआरपीएफ, एसटीएफ और जिला पुलिस ने संभाला कमान, नक्सलियों के खिलाफ चलाया कांबिंग ऑपरेशन

Share With Friends or Family

मुंगेर में 25 मई को नक्सल प्रभावित धरहरा प्रखंड के अजीमगंज पंचायत में होने वाले मुखिया उपचुनाव के मद्देनजर सीआरपीएफ एसटीएफ और जिला पुलिस फोर्स के स्पेशल टास्क फोर्स ने संभाला कमान । एसपी के निर्देश पर जंगलों और पहाड़ों पे नक्सलियों के खिलाफ लगातार चलाया जा रहा कॉम्बिंग ऑपरेशन । इस पंचायत के पूर्व मुखिया और एक किसान को नक्सलियों ने उतारा था मौत के घाट तो वर्तमान मुखिया प्रत्याशी की जहर दे कर दी गई थी हत्या। जिसको लेकर पुलिस है अलर्ट।

दरअसल मुंगेर में दिसंबर 2021 में आजीमगंज पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया परमानंद टुडू का नक्सलियों ने मथुरा गांव स्थित घर से अपहरण कर लिया था. जिसके बाद रास्ते में उसकी गला रेतकर हत्या कर दिया था. इस मामले में डर से परिजन नहीं बल्कि पुलिस के बयान पर नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था . और साथ ही साथ बीते महीने भी नक्सलियों ने जहां किसान की हत्या कर दी, वहीं वर्तमान मुखिया प्रत्याशी जालेश्वर कोड़ा की भी अपराधियों ने जहर दे हत्या कर दी थी । जिसके बाद से ही ग्रामीण काफी डर के साए में वहां जीने को मजबूत।

वही मुखिया पद के उपचुनाव में मारे गये मुखिया परमानंद टुडू की पत्नी रेखा देवी और हत्यारोपित योगेंद्र कोड़ा आमने सामने है. इस लिहाज से यह चुनाव काफी संघर्षपूर्ण और दहशत भरा है । इस कारण यहां भय मुक्त चुनाव करवाने के ले मुंगेर एसपी के निर्देश पर नक्सल प्रभावित धरहरा प्रखंड के पहाड़ों और जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ मोर्चा संभालने को ले एसटीएफ , सीआरपीएफ , कोबरा और जिला पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स के द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में अपने ने अपनों को दिया धोखा, पीड़ित महिला एसपी से लगा रहे सुरक्षा की गुहार

वही मुंगेर एसपी जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. नक्सल समस्या लगभग समाप्ति की ओर है. आजीमगंज पंचायत में होने वाले उप चुनाव को शांतिपूर्ण और भयमुक्त संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से तैयारी की गयी है. नक्सलियों के हर गतिविधियों पर पुलिस की नजर है.

Share With Friends or Family

Leave a Comment