मुंगेर में आप ने तो गर्मी भगाने को ले इस गर्मी के मौसम में कई तरह के फलों का सेवन करते है । पर क्या आप ने कभी खाया है ताड़ का फल जिसे आम तौर पर कौआ या ताड़ गोला या अंग्रेजी में इस आइस एप्पल भी कहा जाता है । और ये सिर्फ गर्मियों के मौसम में मिलता है जिसे ताड़ के पेड़ से उतारा जाता है। जो गर्मी भगाने का भी अचूक दवा है ।
रिपोर्ट – रोहित कुमार
दरअसल गर्मियों के मौसम में इस बेहिसाब गर्मी से राहत पाने के लिए लोग कई प्रकार के रसदार फलों का सेवन कर रहे हैं. जिससे उनके शरीर में गर्मी से लड़ने की क्षमता प्रदान होती है ऐसे में मुंगेर के सड़क किनारे बिक्री हो रहे ताड़ के फल ( आइस एप्पल )लोगों को अपनी और खूब आकर्षित कर रहे है. यहां लोग रुक कर ताड़ के फल को खरीद उसे खा गर्मी को भगा रहे है ।ताड़ के पेड़ से फल उतारना बहुत ही मेहनत और कठिन भरा काम होता है. ताड़ के पेड़ की ऊंचाई अधिक होती है साथ ही इस पर चढ़ाई कर ताड़ का फल को उतारा जाता है।
और इसे बाजारों में बेचा जाता है। तार के फल के विक्रेता नंदू ने बताया की कई वर्षों से यहां गर्मियों के मौसम ताड़ का फल बेचने आते हैं. साथ ही बताया की मुंगेर के कई हिस्सों से ताड़ के फल दूसरों के बागानों और जंगलों से उतारकर लाते हैं. मुंगेर के बाजारों में 20 से 30 रुपए जोड़ा बेचते हैं. ताड़ का फल आकार में बिल्कुल नारियल की तरह होता है.और इसे काटने के बाद इसके अंदर तीन छोटे खोलों में पानी भरा जेली टाइप का गुद्दादार फल होता है. साथ ही बताया की इस फल को लाने में जितना मेहनत लगता है उस हिसाब से कमाई नही होती है।
वही ताड़ के फल खरीदने आए ग्राहक सुरेंद्र ने बताया कि ताड़ के फल का स्वाद काफी अच्छा होता है. इस फल के अंदर का पानी सेहत के लिए काफी लाभकारी माना जाता है. .ताड़फल में प्राकृतिक रूप से ठंडा होता है। गर्मियों के मौसम में लोग अधिक खाना पसंद करते है क्योंकि यह पेट में ठंडक का एहसास देता है। शरीर को थकावट से बचाकर ऊर्जा प्रदान करता है। ताड़फल के पानी शरीर के लिए । फायदेमंद रहता है।