मुंगेर में हथियारों का जखीरा बरामद, हथियार तस्कर मोहम्मद नौशाद आलम गिरफ्तार

Share With Friends or Family

मुंगेर के तारापुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हथियारों के जखीरा और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस के साथ हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार । पुलिस अब उसके सिंडीकेट तलाशने में जुटी। तारापुर डीएसपी पंकज कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी।

Picsart 23 06 14 16 28 12 024

रिपोट – रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर के तारापुर थाना पुलिस को सूचना मिल रही थी की लखनपुर गांव अंतर्गत लखनपुर निवासी मो नौशाद आलम पिता शब्बीर खान हथियारों की तस्करी का कारोबार कर रहा है। जिसके बाद पुलिस के द्वारा इस सूचना का सत्यापन किया गया । जिसमे पाया गया की मो नौशाद आलम अपने घर में भारी मात्रा में हथियारों के जखीरा को जमा कर रखा है । जिसके बाद मुंगेर एसपी के निर्देश तारापुर डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठन किया गया। जिसके के बाद टीम के द्वारा उसके घर लखनपुर में मंगलवार की देर रात छापेमारी अभियान चलाया गया।

इस छापेमारी अभियान में जब पुलिस के द्वारा मो नौशाद आलम के घर छापामारी के दौरान घर के कोने में कपड़ों के नीचे छुपा के रखा हथियार और कारतूस का जखीरा बरामद हुआ । जिसमे एक दोनाली बंदूक , दो मास्केट, दो देशी कट्टा सहित कुल चार हथियार और 12 बोर का 21 जिंदा कारतूस को बरामद किया गया । इस मामले में मो नौशाद को गिरफ्तार किया गया है। वही इस मामले में तारापुर डीएसपी पंकज कुमार ने बताया की पकड़ाए हथियार तस्कर मो नौशाद का अब तक कोई अपराधिक इतिहास नही है । पुलिस इसके सिंडीकेट को तलाशने में जुटी है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment