मुंगेर में इस चिलचिलाती धूप और लू के चलते बाजारों में पसरा सन्नाटा, दुकानदार कर रहे ग्राहक का इंतजार

Share With Friends or Family

मुंगेर में इस चिलचिलाती धूप और लू के चलते बाजारों में पसरा सन्नाटा।दुकानदार कर रहे ग्राहक का इंतजार। लेकिन इस भीषण गर्मी और लू के कारण नहीं निकल रहे लोग।

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर में इस भयंकर गर्मी और चल रही लू से लोगों को अभी राहत मिलता नही दिख रहा है । हाल यह है की जिले में जहां अभी 42 डिग्री टेंपरेचर के साथ भयानक लू चलने के कारण जिले के मुख्य बाजार सहित अन्य इलाकों के बाजारों में और सड़कों पे सन्नाटा पसरा पड़ा है। लोग भयंकर गर्मी के कारण जब तक कोई महत्वपूर्ण कार्य नहीं होता है तब तक लोग अपने अपने घरों से बाहर निकलने से परहेज करते दिख रहे है । बाजारों में दुकानदार चाहे वो बड़े व्यवसाई हो या छोटे फूटकर विक्रेता सभी इस चिलचिलाती धूप और गर्मी में भी दुकान खोल ग्राहकों के आने का इंतजार करते दिख रहे है।

वही दुकानदारों और फुटकर व्यवसायियों ने बताया की सुबह 10 बजे के पहले इक्का दुक्का ग्राहक नजर आ जाते है पर 10 बजे के बाद शाम के 7 बजे जब तक सूरज अस्त न हो जाय तब तक लोग घर से बाहर खरीदारी के लिए नही निकल रहे है। पर हम सभी दुकानदार कमाने की मजबूरी बस अपने अपने दुकान खोलेकर लोगों की प्रतिक्षा करते रहते है। ताकि कुछ ग्राहक आए और कुछ समान बीके तो उनकी कुछ कमाई हो सके। जिससे उनका रोजी-रोटी चल सके।

Share With Friends or Family

Leave a Comment