मुंगेर में 10 करोड़ की लागत से कारी घाटी सिंचाई परियोजना का सांसद लालन सिंह व मंत्री ने किया शिलान्यास जानिए

Share With Friends or Family

मुंगेर जिला के हवेली खड़गपुर प्रखण्ड स्थित कारी घाटी गांव में 10 करोड़ 50 हजार की लागत से जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा एवं जदयू के रास्ट्रीय अध्यक्ष सह मुंगेर सांसद ललन सिंह ने संयुक्त रूप से कारी घाटी सिंचाई परियोजना का शिलान्यास व कार्य आरंभ किया।इस मौके पर वर्तमान केंद्र सरकार के खिलाफ मंत्री व सांसद ने जमकर निकाला भड़ास।

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर जिला के हवेली खड़गपुर प्रखण्ड स्थित कारी घाटी गांव में सूबे के जल संसाधन,सूचना एवं जन सम्पर्क बिभाग मंत्री संजय कुमार झा एवं मुंगेर सांसद सह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कारी घाटी पहुंचकर क्षेत्र की अति महत्वाकांक्षी सिंचाई परियोजना का शिलान्यास एवं कार्य शुभारंभ किया। नक्सल प्रभावित कारी घाटी में चेक डैम निर्माण को लेकर क्षेत्र की जनता कई सालों से सांसद ललन सिंह से मांग कर रही थी। 10 करोड़ 50 हजार की लागत से इस चेक डैम का निर्माण गुणवत्ता पूर्वक कराए जाएगा।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच नेताओं एवं अधिकारियों का जत्था नक्सल प्रभावित कारी घाटी पहुंचा । स्थानीय लोगों ने ढोल नगाड़े से मंत्री का स्वागत किया। मंत्री संजय झा एवं ललन सिंह ने नारियल फोड़कर एवम फीता काटकर शिलान्यास किया। इस दौरान शामपुर दुर्गा मंदिर में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया । मंत्री संजय झा ने कहा कि कारी घाटी सिंचाई परियोजना माननीय सांसद ललन सिंह के प्रयास का नतीजा है । उन्होंने कहा कि इस सिंचाई परियोजना का कार्य समय पर पूरा किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर पोलो मैदान में लगे नियोजन मेला में हजारों की संख्या में पहुंचे युवा - युवती, दर्जनों कंपनियों का लगा है स्टॉल जानिए

टेंडर कर दी गई है। संवेदक को समय सीमा के अंदर इस परियोजना को पूरी पारदर्शिता के साथ पूरा करने को निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही खड़गपुर की बहुत पुरानी सिंचाई सिंधुवाहरनी जलाशाय योजना का टेंडर निकाला जाएगा सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है । उन्होंने कहा कि इस योजना की शुरुआत 1976 में की गई थी पर अब तक पूरी नहीं हो पाई। 47 साल बाद इस योजना को फिर से पुनर जीवित कर किसानों को राहत पहुंचाई जाएगी। उन्होंने कहा कि हर खेतों में पानी पहुंचे सरकार इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है और इसका परिणाम सामने आने लगा है।

वहीं इस मौके पर सांसद ललन सिंह ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सरकार हर क्षेत्र में नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में खड़गपुर के तमाम खेतों में पानी पहुंचे इसके लिए हमारी सरकार हर दिन प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि भाजपा विरोधी ताकते सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओ को बाधा पहुंचा रही है। समय आने पर जनता इन्हें सबक सिखाएगी । उन्होंने भाजपा के खिलाफ जमकर भड़ास निकाला,आने वाले दिनों में बिहार से भाजपा का पत्ता साफ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता झूठे भाषण पर नहीं विकास पर विश्वास रखती है।

वही तारापुर के विधायक राजीव सिंह ने इस सिंचाई परियोजना के शुभारंभ को लेकर मंत्री एवं सांसद का आभार व्यक्त किया । इस सभा का संचालन जदयू के प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र मंडल ने किया। इस मौके पर डीआईजी संजय कुमार जिलाधिकारी नवीन कुमार सिंह डीडीसी संजय कुमार डीपीआरओ दिलीप कुमार सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता एसडीएम आदित्यनाथ झा डीएसपी राकेश कुमार एसपी जेजे रेडी आदि वरीय अधिकारियों के साथ जनता दल यूनाइटेड के काफी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

Share With Friends or Family

Leave a Comment