मुंगेर में शिवानंद तिवारी के प्रेस कांफ्रेंस में भिड़े प्रदेश महासचिव और जिला प्रवक्ता।जिला मुख्यालय कार्यालय की जगह दूसरे जगह प्रेसवार्ता करने पर प्रमोद यादव थे नाराज।लगभग आधे घंटे तक हिस्सेदारों की तरह लड़ते रहे आरजेडी नेता।
दरअसल एक दिवसीय दौरे पर मुंगेर पहुंचे आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी द्वारा प्रेसवार्ता आयोजित की गई थी।वहीं आरजेडी के कुछ नेताओं के द्वारा जिला मुख्यालय कार्यालय में प्रेसवार्ता न करवा कर दूसरे जगह आयोजित की गई थी। प्रेसवार्ता का समय दोपहर 1:15 में रखा गया था।मीडिया की टीम भी निर्धारित समय से उक्त जगह पहुंच चुकी थी।
इसी दौरान आरजेडी के प्रदेश महासचिव प्रमोद यादव प्रेसवार्ता स्थल पर पहुंचे और जिला प्रवक्ता अरविंद यादव पर बरस पड़े।वहीं मंच पर बैठे शिवानंद तिवारी सहित अन्य नेताओं द्वारा बार बार दोनों ही नेताओं से चुप रहने की अपील करते रहे लेकिन दोनों ही नेता के शब्दों के बाण बंद नहीं हुए।जिसके बाद शिवानंद तिवारी ने दोनों ही नेताओं से कहा कि मीडिया वाले कैमरे में रिकॉर्ड कर रहे हैं बंद कीजिए ये सब चीजें शोभा नहीं दे रही है।
लेकिन दोनों ही नेताओं के बीच तल्खी इतनी तेज थी की कोई झुकने को तैयार नहीं थे और ये सिलसिला लगभग आधे घंटे तक चलता रहा।जिसके बाद प्रदेश महासचिव प्रमोद यादव बाहर निकल गए और थोड़ी देर बाद वापस आने के बाद मामला शांत हुआ।वहीं इस दौरान शिवानंद तिवारी कहते दिखे मीडिया वालों को आप लोगों ने मशाला दे दिया अब प्रेस कांफ्रेंस करने की क्या जरूरत है।आप तस्वीरों में भी देख सकते हैं कि किस तरह से शिवानंद तिवारी के सामने किस तरह से विवाद हो रहा है।
शिवानंद तिवारी ये भी कह रहे हैं कि जब कार्यक्रम पूर्व से निर्धारित था तो कुर्सी की व्यवस्था और नेताओं को सूचना देनी चाहिए थी।इस दौरान शिवानंद तिवारी ने आरजेडी जिलाध्यक्ष को फटकार भी लगाई। हालांकि इस दौरान कई बार मीडिया के कैमरों को बंद कराने की कोशिश भी आरजेडी नेताओं द्वारा की गई।