मुंगेर में चार पिस्टल और चार मैग्जीन के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, ऑटो से जा रहा था सप्लायर जानिए

Share With Friends or Family

मुंगेर के बरियारपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार की शाम महदेवा में दो हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया. जिसके पास से चार पिस्टल एवं चार अतिरिक्त मैगजीन बरामद किया गया. दोनों तस्कर भागलपुर एवं खगड़िया का रहने वाला है. जो मुंगेर से हथियार खरीद कर ऑटो से जा रहा था।

Picsart 23 08 25 20 50 56 403

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल बताया जाता है कि मुंगेर के बरियारपुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार को गुप्त सूचना मिली कि दो हथियार तस्कर हथियार का खैप लेकर ऑटो से सुलतानगंज की ओर जा रहा है। तभी पुलिस ने जाल बिछाया और बरियारपुर-सुलतानगंज मुख्य मार्ग महदेवा के समीप एक ऑटो को रोका और उस पर सवार यात्रियों की तालाशी ली. इसी दौरान दो लोगों के पास से चार पिस्टल व चार अतिरिक्त मैगजीन बरामद किया। पुलिस ने दोनों हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार तस्कर भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के मथुरा अष्टगाम गांव निवासी सोहन कुमार एवं खगड़िया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जंगली मंडल टोला निवासी राज कुमार शामिल है. गिरफ्तार हथियार तस्कर ने पुलिस को बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नौवागढ़ी में उसने हथियार की खरीद की. 25 हजार में हथियार खरीद कर 32 से 35 हजार में बेचता है. हथियार बिक्रेता ने ही मोटर साइकिल से उन दोनों को बरियारपुर पहुंचाया।

जहां से दोनों ऑटो पकड़ कर सुलतानगंज जाते और वहां से वाहन पकड़ कर भागलपुर चले जाते. लेकिन इसी बीच पुलिस ने पकड़ लिया. बरियारपुर पुलिस उस हथियार बिक्रेता की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. जिसने हथियार इन दोनों को बेचा था.

Share With Friends or Family

Leave a Comment