मुंगेर में शिया के प्रसिद्घ रेल कारखाना जमालपुर में बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है विश्वकर्मा पुजा! वैसे तो पूरे देश मे विश्वकर्मा पुजा 17 तारीख को मनाया जाता है लेकिन जमालपुर रेल कारखाना में 16 तारीख को ही विश्वकर्मा पुजा मनाने की परंपरा चलती आ रही है! आज विश्वकर्मा पुजा देखने आये लोगों के बीच रेल कारखाना जमालपुर में रेल कारीगरों के द्वारा कारखाना के कचरा से बनाए विभिन्न तरह के कलाकृति आकर्षण का केंद्र बना रहा।
रिपोर्ट – रोहित कुमार
दरअसल मुंगेर का जमालपुर रेल कारखाना अपने आप में कई इतिहास और परंपरा को छिपाए हुए है । यहां 140 टन क्रेन बनाना हो , या रिटायरमेंट के बाद दूल्हा के जैसा विदाई या 17 सितंबर के जगह 16 सितंबर को मानना ये हर किसी से इस कारखाना को अलग बनाता हुआ । इस बार भी कारखाना मे विश्वकर्मा पुजा को लेकर कई अलग अलग शॉप में भांति भांति के पंडाल बनाया जा रहा है और विश्वकर्मा भगवान की पूजा की जा रही है।
विश्वकर्मा पूजा देखने को लेकर रेल कारखाना प्रबंधक के द्वारा गाज आम लोगों के घूमने के लिए खुला रखा जाता है! यही कारण है कि बिहार के दूसरे जिले के लोग भी विश्वकर्मा पुजा देखने जमालपुर कारखाना आ रहे है! बच्चे महिलाए सभी यहा के बनाए गए कारीगरों के द्वारा कलाकृति को देख कर खुब तारीफ कर रहे है और यादगार के लिए अपने अपने मोबाईल में सेल्फी खिच रहे है! आज सुबह से ही लोगों के आने का सिलसिला शुरू है।