अवैध हथियार निर्माता के खिलाफ मुंगेर से पूर्णिया तक पुलिस की कार्रवाई, अब तक दस तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद जानिए

Share With Friends or Family

अवैध हथियार निर्माता के खिलाफ मुंगेर से पूर्णियां तक पुलिस की कार्रवाई।अबतक दस तस्कर गिरफ्तार ,21 अर्धनिर्मित पिस्टल और हथियार बनाने के सेटअप को पुलिस ने किया जप्त।मुंगेर का मो कासिम और पूर्णियां का जीतू यादव पार्टनरशिप में पूर्णियां में चला रहा था अवैध हथियार निर्माण का कारखाना। एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया खुलासा।

Picsart 23 09 22 20 56 35 524

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर जिले के जमालपुर थाना पुलिस के द्वारा कल 21 अर्धनिर्मित पिस्टल और बैरल के साथ सात तस्करों को गिरफ्तार किया था।वहीं गिरफ्तार तस्करों ने कई और लोगों के नाम के साथ पूर्णियां से हथियार लाने की बात बताई गई थी।वहीं जानकारी के बाद कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बेटवन बाजार पक्की गली से मो कासिम को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार हथियार तस्कर से जब पुलिस के द्वारा पूछताछ किया गया तो इसने कासिम बाजार थाना क्षेत्र के खानकाह हजरतगंज निवासी पंकज कुमार का नाम बताया, जिसको गिरफ्तार किया।

पुलिस के द्वारा पूछताछ में मो. कासिम के द्वारा बताया गया कि पुलिस के द्वारा जो हथियार बरामद किया गया है उसे एक लाख पच्चीस हजार रुपया में बेचा गया था। इसके बाद पुलिस ने हथियार बेचने वाले तस्कर के घर पर छापेमारी किया गया। छापेमारी के क्रम में पुलिस ने 95,500 रुपये घर से बरामद किया। एसपी ने पूरे घटनाक्रम का खुलासा करते हुए बताया कि हथियार तस्कर मो. कासिम के निशानदेही पर जमालपुर थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार एवं जिला आसूचना इकाई के द्वारा गिरफ्तार तस्कर द्वारा बताये गये निशान देही पर पूर्णिया जिला अंतर्गत जानकीनगर थाना क्षेत्र के चकमका बाजार में हथियार की बिक्री करने के साथ-साथ जिस जगह पर हथियार का निर्माण किया जा रहा था।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में ट्रेन की चपेट में आने से इंटर की छात्र की मौत, इकलौता पुत्र के मौत से परिवार में कोहराम

उस जगह पर पूर्णिया पुलिस के सहयोग से मुंगेर पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई। पूर्णिया में पुलिस के द्वारा हथियार का कारोबार करने वाले तस्कर जीतू यादव को गिरफ्तार करते हुए उसके यहां से हथियार बनाने के भारी मात्रा में उपकरण बरामद किया गया। गिरफ्तार जीतू को मुंगेर पुलिस के द्वारा पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। एसपी ने हथियार तस्कर गिरोह के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि मुंगेर निवासी हथियार तस्कर पंकज के द्वारा बताया गया कि वह जहां से पूर्णिया में हथियार खरीदता था उसे मुंगेर के नाम पर हथियार नहीं दिया जाता था। जिस कारण वह अरवल जिला का पार्टी के नाम से हथियार लिया था।

पूर्णिया में हथियार तस्कर जीतू यादव और मुंगेर निवासी मोहम्मद कासिम के पार्टनरशिप में यह हथियार बेचने का धंधा किया जाता था। हथियार की खरीद बिक्री करने वाले पार्टी को खोज कर लाने के क्रम में मुंगेर निवासी पंकज कुमार को पांच हजार रुपये प्रत्येक बार मिलता था। एसपी ने बताया कि शुक्रवार को पंकज कासिम से मिलने आया था। पुलिस पहले से नजर बनाए हुए थी। इसी दौरान उसकी गिरफ्तारी कर ली गई। वहीं पूर्णिया में आज सुबह पुलिस के द्वारा छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्वेदन किया गया। उन्होंने बताया कि पंकज कुमार पूर्व में भी शराब के मामले में कासिम बाजार थाना से गिरफ्तार किया था। एसपी ने बताया कि इस बड़े हथियार तस्कर के नेटवर्क का भंडाफोड़ करने में जिस पुलिस कर्मी ने बेहतर कार्य किया गया है, उन सभी को पुरस्कृत किया जाएगा।

Share With Friends or Family

Leave a Comment