इस समय की सबसे बड़ी खबर मुंगेर से आ रही है। जहां अवैध अर्धनिर्मित हथियार और हथियार बनाने के उपकरण के साथ पकड़ाए हथियार निर्माता का सीने में दर्द उठने के बाद अस्पताल में मौत हो गई। मौत के बाद मृतक के परिजन कासिम बाजार थाना पहुंच कर पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया।
घटना की सूचना मिलते ही मुंगेर SP सैयद इमरान मसूद सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच कर परिजनों को समझा बुझाकर कर शांत कराया गया। वहीं एसपी ने बताया कि पकड़ाए हथियार निर्माता को जब पुलिस थाना ले कर आई तो थोड़ी देर के बाद ही इसकी तबियत खराब हो गई। जिसके बाद उसे तुरंत इलाज के लिय मुंगेर सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
दरअसल मुंगेर के कासिम बाजार थाना पुलिस द्वारा अवैध हथियार के साथ पकड़ाए बिन्दवाड़ा निवासी 52 वर्षीय मोती कुमार शर्मा की मौत मुंगेर सदर अस्पताल में इलाज के दौरान शाम को मौत हो गई। वही मोती कुमार शर्मा के मौत के बाद आक्रोशित परिजन कासिम बाजार थाना पहुंच कर पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर जमकर हंगामा करने लगे।
वही सूचना मिलने पर मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ,सदर डीएसपी राजेश कुमार सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच कर आक्रोशित परिजनों से बात कर समझाने बुझाने में जुटे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कासिम बाजार थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बिन्दवाड़ा निवासी मोती शर्मा को अवैध आग्नेयास्त्र और हथियार बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के बाद जैसे ही उसे थाना लाया गया तो उसी समय ही उसकी तबियत बिगड़ गई और उसके सीने में तेज दर्द उठा। इसके बाद पुलिस द्वारा मोती कुमार शर्मा को शाम में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इधर मौत की सूचना पाकर परिजन थाना पहुंच हंगाम करने लगे। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की प्रताड़ना से मोती शर्मा की मौत हुई है।
वही इस मामले में मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि हथियार निर्माता को हथियार और औजार के साथ पकड़कर थाना लाया गया। जहां उसकी तबियत बिगड़ गई। जिसे तत्काल सदर अस्पताल में इलाज के लिय भरती कराया गया। जहां उसकी मौत है गई ।साथ ही कहा कि पूरा थाना सीसीटीवी कैमरा से लैस है।
इस कारण पुलिस पर जो मारपीट का आरोप लगाया जा रहा है वो बेबुनियाद है। फिर भी उसकी जांच करा ली जाएगी। हालांकि मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। स्थिति शांतिपूर्ण है।