मुंगेर में सड़कों पर उतरे जन सुराज के नेता व कार्यकर्ता, सीएम नीतीश कुमार का फूंका पुतला, बोले..

Share With Friends or Family

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर कि असंवैधानिक तरीके से पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी के विरोध मे जन सुराज पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मुंगेर कि सड़कों पर निकाला आक्रोश मार्च और नीतीश कुमार का पुतला फूंका।

रिपोर्ट :- रोहित कुमार

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर कि पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी के विरोध मे जन सुराज पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पार्टी के जिला अध्यक्ष उपेंद्र मंडल के नेतृत्व में मुंगेर जिला मुख्यालय मे पूरब सराय दिलीप महल से एक आक्रोश मार्च निकाला गया। आक्रोश मार्च में शामिल जनसुराज के 100 से अधिक कार्यकर्ता एवं समर्थन नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारा लगाते हुए राजीव गांधी चौक पहुंचे।

जहां नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया मौके पर पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बिहार शाहब मलिक ने बताया कि बीपीएससी के छात्र जो सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे थे उन पर पुलिसिया जुल्म किया गया छात्रों पर लाठियां बरसाई गई हमारे नेता प्रशांत किशोर को गिरफ्तार किया गया यह गैर कानूनी कार्य है हम लोगों ने इसके विरोध स्वरूप आक्रोश मार्च निकालकर राजीव गांधी चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment