मुंगेर में तेज रफ्तार वाहन चालकों की खैर, कटेगा अब ऑटोमेटिक चालान

Share With Friends or Family

मुंगेर में तेज रफ्तार वाहन चालकों की अब खैर नहीं। मुंगेर यातायात पुलिस को मिले दो स्पेशल वाहन। इन वाहनों में लगे सेंसर ना सिफ ओवर स्पीडिंग को नापेंगे। बल्कि उसका ऑटोमेटिक चालान भी काटेंगे।

रिपोर्ट :- रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर में हाइवे पर होनेवाले हादसों को रोकने एवं हादसों में घायलों को त्वरित मदद पहुंचाने के लिए मुंगेर जिले को दो स्पेशल वाहन मिला है। जिस पर हाइवे गश्ती बिहार लिखा हुआ है। यह वाहन फोरडी स्पीड रडार, कैमरा से लैस है। जो आटोमैटिक चालान निर्गत करेगा। जबकि आपात स्थिति से निपटने के लिए वाहन में गैस कटिंग मशीन, से लेकर अन्य संसाधन भी उपलब्ध है।

वही कैमरे और रडार से लैस वाहन हाइवे पर गश्ती करेंगे और नियमों का उल्लंघन करने पर इन वाहनों की मदद से ई-चालान भी काटा जायेगा। आधुनिक सुविधाओं से लैस हाइवे गश्ती वाहन मुंगेर जिले को मिल गया है। जिसका नियंत्रण यातायात पुलिस के पास होगा। वही इस को लेकर मुंगेर ट्रैफिक डीएसपी प्रभात रंजन के नेतृत्व में ट्रैफिक थाना की पुलिस दोनों वाहनों को लेकर हाइवे पेट्रोलिंग के लिए निकले।

जिनमें हेमजापुर के समीप एनएच-80 पर वाहन पर उपलब्ध गैस कटिंग मशीन, ट्रैफिक कोन, फोल्डेबल स्ट्रेचर, कैमरे और रडार का ट्रायल किया। वही दुर्घटना के बाद किस तरह से इन संसाधनों को इस्तेमाल होगा इसका मॉड ड्रील भी किया गया। वही बता दें कि सर्वाधिक दुर्घटना एनएच-80 और एनएच-333बी पर हो रही है।

जिसके कारण एक वाहन एनएच-80 पर स्थित हेमजापुर के अंतर्गत काम करेंगी। जबकि दूसरी वाहन एनएच-80 पर स्थित बरियारपुर थाना के अधीन काम करेंगी। वही यातायात डीएसपी ने बताया कि मुंगेर को दो वाहन हाइवे पेट्रोलिंग के लिए मिला है। जिसका ट्रायल एनएच-80 पर हेमजापुर में किया गया। तत्काल एक वाहन हेमजापुर थाना व दूसरा वाहन बरियारपुर थाना को दिया गया है। दोनों वाहनो के निबंधन की प्रक्रिया चल रही है। जिसके बाद दोनों वाहन लगातार हाइवे पेट्रोलिंग करेंगी।

Share With Friends or Family

Leave a Comment