मुंगेर में झारखंड से स्कॉर्पियो से लाई जा रही थी विदेशी शराब की बड़ी खेत, पुलिस ने शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

Share With Friends or Family

मुंगेर में शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, स्कॉर्पियो से 528 बोतल विदेश शराब के साथ बांका जिला के दो शराब तस्कर को किया गिरफ्तार। सदर डीएसपी राजेश कुमार ने दी जानकारी।

रिपोर्ट :- रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर में शराब माफिया के द्वारा लगातार जिले में शराब की तस्करी की जा रही है। कभी वे पुलिस को चकमा देकर शराब को अपने ठिकाने तक ले जाने में सफल हो जाते तो कभी पुलिस की सक्रियता और सूचना संकलन के आधार पर पुलिस शराब तस्करों के मनसूबे पर पानी फेरकर शराब के साथ तस्करों को गिरफ्तार करने में सफल हो जाती है।

ताजा मामला मुंगेर के कासिमबाजार थाना पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर मुंगेर पटना रोड के दुमंता घाट के पास से विशेष वाहन चेकिंग लगाकर एक स्कॉर्पियो को जब रोका और उसकी तलाशी ली तो पाया कि पूरी गाड़ी शराब की पेटियों से भरा पड़ा है। और पुलिस ने इस मामले में गाड़ी में बैठे दो व्यक्ति जो बांका जिला के रहने वाले है।

वह झारखंड से शराब की खेप लेकर मुंगेर के लल्लू पोखर में डिलेवरी देने आए थे। पर पुलिस ने समय रहते उन तस्करों के मनसूबों पर पानी फेर दिया। वही इस मामले में सदर डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस के द्वारा शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार करवाई की जा रही है। और यही वजह है कि लगातार शराब माफियाओं को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिल रही है।

ये शराब माफिया झारखंड से शराब लेकर मुंगेर आ रहे थे। और स्कॉर्पियो में कुल मिला के 750 ml के 528 बोतल थे। इस मामले में दोनों शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। और स्कॉर्पियो को भी जप्त किया है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment