मुंगेर में प्रगति यात्रा पर सबसे पहले तारापुर पहुंचेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पंचायतों का दौरा कर पंचायत के विकास के लिए कई योजना का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन। और तारापुर वासियों को देंगे बड़ी सौगात।
रिपोर्ट:- रोहित कुमार
दरअसल 5 फरवरी को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंगेर पहुंचेंगे। जहां सबसे पहले वे मुंगेर जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर तारापुर अनुमंडल में उनका हेलीकॉप्टर लैंड करेगा। तो वहीं तारापुर में जहां वे पंचायतों का दौरा कर पंचायत के विकास के लिए कई योजना का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। तो वही तारापुर अनुमंडल वासियों को कई सौगात भी देंगे। जिससे अनुमंडल की तस्वीर बदल सके।
वही इस को लेकर मुंगेर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के अनुसार मुख्यमंत्री 5 फरवरी को सबसे पहले मुंगेर के तारापुर पहुंचेंगे। जहां वे धोबई पंचायत अंतर्गत रणगांव स्थित तालाब, जीविका दीदी पुस्तकालय , के साथ साथ पंचायत का भ्रमण भी करेंगे , और कई योजनाओं की सौगात पंचायत वासियों को देगें। इसके अलावा तारापुर में 100 करोड़ की लागत से दो रिंग रोड प्रस्तावित है।
जिसका वे घोषणा भी करेंगे। साथ ही 500 करोड़ की लागत से सुल्तानगंज गंगा से पानी लिफ्ट करते हुए रायपुर होते हुए खड़गपुर झील ले जाने की महत्वाकांक्षी योजना है। जिसकी वे घोषणा भी करेंगे। जिससे यहां विकास के चार चांद लगवाएंगे। जिसको लेकर तैयारी को अपना अंतिम रूप दिया जा रहा है। वही इस दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जिनका पैतृक आवास भी तारापुर है। वे भी साथ में रहेगें।
इसके बाद वे मुंगेर शहर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री को आने को लेकर पंचायत के लोग भी काफी खुश है। लोगों ने बताया कि सीएम के आने से पंचायत में कई योजनाओं का लाभ मिल रहा है। जिसमें खेल मैदान , स्कूल में स्मार्ट क्लास , तालाब, रिंग रोड जिससे ग्रामीणों का जीवन स्तर और ऊंचा उठेगा और उन्हें काफी सुविधा भी मिलेगी। जिसको लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।