मुंगेर के तारापुर में जमीन की नापी को लेकर अंचल कार्यालय पहुंचे दो पक्ष एक दूसरे से कर बैठे मारपीट। अंचल कार्यालय में मारपीट का वीडियो हुआ वायरल। दोनो पक्ष ने एक दूसरे पर किया तारापुर थाना में मामला दर्ज।
दरअसल मुंगेर के तारापुर थाना क्षेत्र के पढभाडा गांव निवासी दो पक्षो के बीच जमीन नापी के विवाद में अंचलअधिकारी के नोटिस पर अपने कागजात दिखाने आये दोनो पक्षों के बीच जमकर मारपीट अंचल कार्यालय परिसर में होने का मामला प्रकाष में आया हैं। इसको लेकर दोनो पक्षो के द्वारा तारापुर थाना में अलग अलग आवेदन देकर दर्जन भर लोगो को नामजद किया हैं। वही इस मारपीट में दोनो पक्ष के एक एक लोग घायल हो गये हैं. मिली जानकारी के अनुसार आशीष वर्मा के द्वारा पडभाडा गांव में जमीन मापी को लेकर आवेदन दिया गया था जिसपर उनके ही ग्रामीण एवं गोतिया के द्वारा यह कहकर आपर्त्ती दर्ज करायी गयी थी कि आशीष वर्मा जिस जमीन की मापी कराना चाहता हैं वह जमीन ही उसका नही हैं इस आपत्ती पर दो दर्जन से अधिक ग्रामीणो को अचंल अधिकारी ने नोटिस भेजा कि आप सभी अपनी अपनी कागजात जमीन के दिखाये अगर आषीष वर्मा का जमीन नही होगा तो मापी के आवेदन को रिजेक्ट किया जायेगा
लेकिन जब आपर्त्तीकर्त्ता द्वारा अपने कागजात दिखाये गये तो कई ऐसे जमीन की मापी की सूची थी जो आशीष वर्मा का था ही नही जिसके बाद सीओ ने मापी को स्थगित कर दिया क्योकि सुनबाई में आशीष वर्मा ने कहा कि मुझे वकील लाकर वहस कराना हैं। इन्ही विवादो को लेकर अंचल कार्यालय परिसर में ही दोनो पक्षो में तू तू मे मे होने लगी और फिर देखते ही देखते अंचल कार्यालय युद्ध का मैदान बन गया। जिसमें दोनो पक्षो के लोग घायल हो गये। इसको लेकर तारापुर थाना में दोनो पक्षों ने एक दूसरे पे मामला दर्ज करवाया। इसको लेकर तारापुर पुलिस के द्वारा जांच आरंभ कर दिया हैं । हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि मुंगेर लाइव नही करता है।