मुंगर में एक पुलिसकर्मी कई दिनों से गायब, परिजनों ने जताया अनहोनी की आशंका, एसपी से लगाई गुहार जानिए

Share With Friends or Family

इस समय की सबसे बड़ी खबर मुंगेर से आ रही है। जहां पुलिसकर्मी के एका एक गायब हो जाने के बाद जहां परिजनों को किसी अनोहोनी की आशंका सता रही है तो वहीं मुंगेर पुलिस महकमा में भी हड़कंप मच गया है। वही एसपी ने कहा की मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल यह पूरा मामला मुंगेर के कोतवाली थाना में क्यूआरटी में सिपाही के पद पर पूर्णिया निवासी 25 वर्षीय राहुल कुमार पदस्थापित था ।और बेटवन बाजार स्थित टी ओ पी के बैरक में वह अन्य सिपाहियों के साथ रहता था। उसकी 2021 में पहली पोस्टिंग मुंगेर जिला में हुई थी और तब से अब तक मुंगेर में ही है। और चार दिन पूर्व 4 सितंबर को अपने एक सहयोगी को मोबाइल पर फोन कर जानकारी दी की वह लाल दरवाजा टीओपी पर सरकारी बाइक लगा दिया है और में एक निजी कार्य से जा रहा हूं और वह चला गया।

जिसके बाद एक दिन बाद उसका दोस्त बाइक को ले वापस बैरक आ गया । और जब दो दिन बीत गए तो उसके परिजनों के द्वारा उसकी खोज बिन की जाने लग तो उसका कहीं भी पता नहीं चल पाया यहां तक की चार सितंबर से उसका मोबाइल भी स्विचऑफ आने लगा जिसके बाद परिजन काफी परेशान हो गए और गायब जवान का बड़ा भाई अन्य परिवार वाले सदस्यों के साथ मुंगेर पहुंच सबसे पहले बैरक गया।

जहां उसके साथियों से पुछ ताछ पे पता चला की वो दो दिन से बैरक नही आया हुआ है। और पता चला की उसका पर्स और उसका हथियार भी बैरक में ही रखा हुआ है। इसके बाद इस बात की लिखित सूचना परिजनों ने पुलिस को दी । बड़ा भाई विशाल ने बताया की 4 सितंबर से उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा हैं । जिससे परिवार काफी परेशान हो गया।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में 45 मजदूरों को लेकर जा रहा पिकअप बैग गड्ढे में पलटा, 35 मजदूर घायल

और फिर मुंगेर पहुंचे उसके दोस्तों से मिल जानकारी जुटाने का काफी प्रयास किया पर उसका कहीं से कोई सुराग नहीं मिला। उसके बाद परिजनों ने मुंगेर एसपी से मुलाकात कर उसे ढूंढने का आग्रह किया । साथ ही बताया की वह चार भाई है और उसका सबसे छोटा भाई राहुल है।

वही पुलिस जवान के एका एक इस तरह के गायब हो जाने के बाद मुंगेर पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया हुआ। साथ ही गायब होने किं तरह तरह की चर्चाएं भी होने लगी हैं। पर इन सब के बीच एसपी के निर्देश पर कोतवाली थाना पुलिस के द्वारा गायब जवान मामले को लेकर बैरक के अन्य सिपाही के बयान पर मामला दर्ज कर हर बिंदु पर जांच प्रारंभ कर दिया है।

इस मामले में मुंगेर एसपी जग्गूनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने बताया की सिपाही के गायब होने की सूचना के बाद पुलिस के बयान पर ही कोतवाली थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। और सीसीटीवी कैमरा खंगालने के अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है की उसके गायब होने के पीछे क्या कारण है ।

Share With Friends or Family

Leave a Comment