मुंगेर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 3 देशी पिस्टल 20 जिंदा कारतूस के एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हथियार तस्कर मोहम्मद इम्तियाज कुरियर का काम करता था जो की पूर्व में भी हथियार तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है। पुलिस अब इस के पूरे सिंडीकेट का उद्भेदन करने में जुट गई है। मुंगेर एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा किया है।
रिपोर्ट – रोहित कुमार
दरअसल मिली जानकारी अनुसार मुंगेर जिले के मुफसिल थाना पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि एक हथियार तस्कर हथियार की तस्करी हेतु दरियापुर पेट्रोल पम्प के पास से गुजरने वाला है। उक्त सूचना के सत्यापन हेतु थानाध्यक्ष मुफसिल के द्वारा प्रखंड कार्यालय, सदर के पास वाहन चेकिंग की कार्रवाई प्रारम्भ की। वाहन चेकिंग को देखकर आ रहे ऑटो से एक व्यक्ति कुदकर भागने लगा जिसे पुलिस बल के सहयोग से दौड़ कर पकड़ा गया।
विधिवत् तलाशी के कम में पकड़ाये व्यक्ति के पास से 3 देशी अवैध हथियार एवं 20 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान मो० इम्तियाज, मिर्जापुर वर्धा, थाना- मुफसिल, जिला-मुंगेर के रूप में किया गया । वही इस मामले में प्रेस कांफ्रेंस कर एसपी ने बताया की गिरफ्तार तस्कर अगल बगल के जिलों में हथियार सप्लाई का काम किया करता था। और इसके बदले इसे प्रत्येक पिस्टल 2000 रु कमिशन का मिलता था।
साथ ही पुलिस अब इसके पूरे सिंडीकेट को तलाशने में जुटा हुआ है । की कहां से पिस्टल लाया जा रहा और कहा इसका सप्लाई किया जा रहा था । एसपी ने बताया की गिरफ्तार अपराधी का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है । साथ ही बताया की अपराधी ने हथियार तस्करी से जुड़े कई खुलासा भाई किया है। जिसपे पुलिस कार्य कर रही है।