इस वक्त की सबसे बड़ी खबर मुंगेर से आ रही है। जहां ट्रेन की चपेट में आने तीन लोगों की कट कर मौत हो गई है। मरने वालों में मां, बेटा और एक अन्य महिला शामिल है। यह पूरा हादसा जमालपुर – बरियारपुर रेल खंड के ऋषिकुंड हॉल्ट के पास की है। जहां उस समय एक दर्दनाक हादसा घटित हो गया। जब रेल ट्रैक पार कर दूसरी और जाने के दरम्यान दूसरी ओर से आ रही ट्रेन के चपेट में आने से तीन लोगों की कट कर मौत हों गई।
मरने वालों में मां, बेटा और एक अन्य महिला शामिल है। तीनों मृतकों की पहचान बरियारपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर निवासी रामानंद चौधरी की 65 वर्षीय पत्नी रुचि देवी और बेटा अमित कुमार शामिल है। और एक अन्य महिला की पहचान भी रतनपुर निवासी स्वर्गीय सुनील पांडे की पत्नी 65 वर्षीय उषा देवी के रूप में हुई।
स्थानीय निवासी मंटू कुमार और मृतक का बेटा मनोरंजन कुमार ने बताया की तीनों घर से निकल कर ऋषिकुंड हॉल्ट से जमालपुर देवघर एमयू ट्रेन पकड़कर भागलपुर जाने वाले थे। पर जब वे पटरी पार कर दूसरी तरफ जा रहे थे। की तभी आप लाइन पर आ रही ट्रेन हावड़ा गया एक्सप्रेस ट्रेन के चपेट में आ गए और मौके पर ही तीनों की मौत हो गई।
मौत के बाद जहां परिजनों का रो रो के बुरा हाल है। तो वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। वहीं इस बात की सूचना जमालपुर जीआरपी को तत्काल दी गई है ।सूचना पर रेल थाना घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।