मुंगेर पुलिस की बड़ी लापरवाही, बिना पुलिस कर्मी के ही हथकड़ी पहना दो आरोपी हाथ में रस्सी लेकर दिखा घूमते फिर हुआ ऐसा की जानकर रह जाएंगे हैरान

Share With Friends or Family

मुंगेर पुलिस की बड़ी लापरवाही बुधवार को सदर अस्पताल में देखने को मिली. जहां बिना पुलिसकर्मी के ही हथकड़ी पहने दो आरोपी हाथ में रस्सा लेकर घूम रहा था. वह तो आरोपी की भलमानसता कहें की इसके बावजूद दोनों ने भागने का कोई प्रयास नहीं किया. अगर कोई शातिर रहता तो वह आराम से भाग निकलता.
अक्सर यह सुनने और देखने को मिलता है कि हथकड़ी सहित आरोपी फरार, हथकड़ी से हाथ निकाल कर शातिर फरार. बावजूद इसके अगर पुलिस चौकस और सतर्कता नहीं बरती है तो यह पुलिसकर्मियों की लापरवाही को दर्शाता है।

इस क्रम में बुधवार को धरहरा पुलिस ने दो आरोपी को पकड़ कर मेडिकल चेकअप के लिए सदर अस्पताल मुंगेर पहुंची थी. जिसे मेडिकल चेकअप के बाद न्यायालय में उपस्थापन कराना था। लेकिन सदर अस्पताल के मुख्य गेट से दो आरोपी हथकड़ी पहने हाथ में रस्सा लेकर प्रवेश किया. उनके साथ कोई पुलिसकर्मी नहीं था. जब पत्रकारों की नजर पड़ी तो पत्रकारों ने इसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया. पत्रकारों को वीडियो बनाता देख दो पुलिसकर्मी महिला वार्ड के गेट से निकल कर पहुंचा और हथकड़ी का रस्सा अपने हाथ में पकड़ लिया।

जिसके बाद दोनों को आरोपी को मेडिकल जांच के लिए ले गया. बताया जाता है कि धरहरा पुलिस ने महरना से दो शराबी अरूण कुमार और अनुराग कुमार को पकड़ा था. जिसे मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल लाया गया था. यह बात अलग है कि दोनों शराब पीने का आरोपी था और दोनों को यह पता था जुर्माना भरने के बाद छूट जायेगा. लेकिन पुलिस के लिए यह बड़ी सबक है कि वह ऐसा नहीं करें. अगर आरोपी भाग जाता तो मुंगेर पुलिस पर सवाल उठना शुरू हो जाता.

Share With Friends or Family

Leave a Comment