मुंगेर में मौनी अमावस्या को लेकर गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालु की उमड़ी भीड़

Share With Friends or Family

आज मौनी अमावस्या को लेकर मुंगेर के विभिन्न गंगा घाटों पर गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, मान्यता है कि आज के दिन गंगा स्नान करने से जन्म-जन्मांतर के पाप मिटते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है। वही गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं के सुरक्षा को लेकर गंगा घाटों पर गोताखोरों की तैनाती की गई है।

रिपोर्ट :- रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर में माघ महीने की मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर आज सुबह से ही श्रद्धालुओं का मुंगेर के गंगा तट पर जमावड़ा लगा है। मुंगेर जिला के प्रमुख गंगा घाट जिसमें कष्टहरणी घाट , बबुआ घाट , और सोझी गंगा घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा में स्नान किया। वही धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, माघ महीने में गंगा स्नान करने का विशेष महत्व दिया जाता है।

और इससे पुण्य की प्राप्ति होती है।श्रद्धालुओं ने आस्था के साथ गंगा में डुबकी लगाया और स्नान के बाद लोगों ने गंगा किनारे गरीबों और जरूरतमंदों को दान-दक्षिणा भी दी। इस दौरान घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की थी। वही आज मौनी अमावस्या के इस पर्व पर लोगों ने मौन रखकर पूजा-अर्चना भी की और गंगा मैया का आशीर्वाद प्राप्त किया।

Share With Friends or Family

Leave a Comment