मुंगेर में साइबर अपराधियों की अब खैर नहीं, पुरानी पुलिस लाइन में खुला अत्याधुनिक साइबर थाना, डीआईजी व एसपी ने किया फीता काटकर शुभारंभ

Share With Friends or Family

मुंगेर में साइबर अपराधियों की अब खैर नहीं, पुरानी पुलिस लाइन मे खुला अत्याधुनिक साइबर थाना, डीआईजी संजय कुमार एवं एसपी जग्गूनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने फीता काटकर किया शुभारंभ ,अत्याधुनिक तरीके से साइबर फ्रॉड के मामले का होगा केस दर्ज । फ्रॉड के शिकार पीड़ितों को मिलेगी राहत।

Picsart 23 06 09 21 30 08 462

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर में गृह विभाग के आदेश पर मुंगेर के लालदरवाजा स्थित पुरानी पुलिस लाइन में साइबर थाना खोला गया है. मुंगेर के डीआईजी संजय कुमार एवं एसपी जेजे रेड्डी ने साइबर क्राइम थाना का फीता काट कर उद्घाटन किया। अब जिले में साइबर थाना भी आज से शुरू हो गया है. अब साइबर क्राइम के शिकार लोग अपने साथ हुए अपराध की प्राथमिकी मुंगेर में स्थापित साइबर थाना में दर्ज करा सकते हैं.साइबर थाने में डीएसपी स्तर के अधिकारी को लगाया गया है. जहां अत्याधुनिक तरीके से साइबर फ्रॉड के मामले का उद्भेदन होगा।

वही उद्घाटन के मौके पर मुंगेर प्रमंडल के डीआईजी संजय कुमार ने बताया कि अब जिले में कही भी किसी साइबर क्राइम के शिकार पीड़ित अपना आवेदन यहां जमा कर सकते हैं और उनके आवेदन पर कार्रवाई की जिम्मेवारी साइबर थाना की होगी.साइबर थाना में टेक्निकल एक्सपर्ट की एक पूरी टीम को साइबर क्राइम से जुड़ी दर्ज मामले के उद्भेदन के लगाया गया है जो पुलिस की टीम की मदद करेगी ताकि मामलों का उदभेदन जल्दी हो सके.साइबर थाना साइबर क्राइम से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी चलायेगी ताकि आम जनता से साइबर ठगी करने वाले अपराधी अपनी मंशा में सफल ना हो सके। उन्होंने बताया कि इस थाने में सभी कर्मी प्रशिक्षित होंगे इसके लिए भी कार्यक्रम चल रहा है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment