मुंगेर अपने एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे पूर्व मंत्री आरसीपी सिंह, नीतीश कुमार पर बोला हमला। उन्होंने कहा जिस राज्य की पुलिस पर हो रहे हमले तो जनता कैसे रहेगी सुरक्षित।उन्होंने कहा मुख्यमंत्री का इकबाल खत्म ,बिहार की जनता असुरक्षित।उन्होंने एनडीए में जाने की जताई इच्छा।
रिपोर्ट – रोहित कुमार
अपने एक दिवसीय दौरे पर मुंगेर पहुंचे पूर्व मंत्री आरसीपी सिंह, उन्होंने 84 वर्षीय महेंद्र प्रताप सिंह के श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में दिवंगत सेवानिवृत्त सिपाही के तैलिय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया।वहीं आरसीपी सिंह ने कहा कि उनके साथ करणी सेना के प्रदेश महासचिव स्वाति सिंह काफी लंबे समय से कार्य कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने महागठबंधन के साथ-साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि बिहार में शासन व्यवस्था नाम की चीज खत्म हो गई है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 में बिहार में जो शासन व्यवस्था थी वह अब पूरी तरह से खत्म हो गई है।
बिहार में लगातार अपराधी पुलिस को पीट रहे हैं। मुख्यमंत्री के रीजन में जहां पुलिस भी सुरक्षित नहीं है पुलिस पर हमले हो रहे हैं वहां पुलिस दूसरों को क्या सुरक्षा व्यवस्था दे पाएंगे।बिहार में गोली बारी हत्या जैसे अपराध की घटनाओं में काफी वृद्धि हो गई है। अगर सुरक्षा में गए पुलिस पर हमला हो रही है तो वहां मुख्यमंत्री का इकबाल भी खत्म हो गया है और जब इकबाल ही खत्म हो गया कि बिहार की जनता कैसे सुरक्षित रह सकता है। आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार जो कहते हैं और करते हैं उस पर और बिहार की जनता भरोसा नहीं करती है। क्योंकि नीतीश कुमार का आना और जाना यह हमेशा लगा रहता है।
उन्होंने कहा गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा कह दिया गया कि अब भाजपा में नीतीश कुमार का सभी दरवाजा बंद कर दिया गया है जिसकी वजह से मुख्यमंत्री सहित उनके सभी मंत्री बौखलाए हुए हैं । आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार को उनके कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री बनने की बात कह दी जिसके बाद वे बिहार की जिस जनता ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाकर जनादेश दिया उन सभी के विश्वास को दरकिनार कर दिए। नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनेंगे या नहीं बनेंगे यह तो बाद की बात गई लेकिन वह उम्मीदवार बन पाएंगे या नहीं ये भी संभावना नहीं है।वहीं उन्होंने खुद को एनडीए के साथ रहने की बात कही और कहा की पूर्व में मैं एनडीए में मंत्री था और एनडीए के नेताओं के साथ मेरा अच्छा संबंध भी है।उन्होंने कहा कि आगे एनडीए के साथ ही कार्य करूंगा ऐसी इच्छा मेरी है।