जमालपुर सुल्तानगंज रेल खंड पर तेज रफ्तार से चल रही मालगाड़ी दो भागों में बटी, मचा हड़कंप

Share With Friends or Family

मुंगेर में एक बड़ा रेल हादसा टल गया। जमालपुर सुल्तानगंज रेलखंड पर तेज रफ्तार से चल रही मालगाड़ी आचनक से दो भागों में बाट गया। जिससे कि रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। वही इस घटना के बाद ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया। दरअसल यह पूरा मामला जमालपुर सुल्तानगंज रेलखंड के खरिया -पिपरा होल्ट के पास की है। जहां मालगाड़ी का डब्बा दो भागो में बंट गया।

मालगाड़ी के डब्बे में कोयला लदा था। और आचनक कपलिंग खुल जाने के कारण मालगाडी के इंजन के साथ दस डब्बा आगे बढ़ गया तो बीस डब्बा पीछे रह गया। जिसके कारण करीब दो घंटे के बाद मालगाड़ी का 10 डब्बा कल्याणपुर स्टेशन और शेष डिब्बे को सुल्तानगज स्टेशन लाया गया। हालांकि ड्राइवर और गार्ड की सूझबूझ से मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। वही इस घटना की सूचना मिलती ही मालदा डिवीजन के एडीआरएम शिवकुमार प्रसाद अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी लिया।

वही मिली जानकारी के अनुसार जमालपुर सुल्तानगंज रेल खंड के बीच पिपरा होल्ट के पास जमालपुर जा रही मालगाड़ी का डब्बा कपलिंग टूट जाने के कारण दो भागो में बंट गया। जिसके कारण कई घंटे अप और डाउन लाइन प्रभावित हुई। वही कपलिंग खुल जाने के कारण मालगाडी का इंजन के साथ दस डब्बा आगे बढ़ गया और बीस डब्बा पीछे रह गया जिसके कारण करीब एक घंटे के बाद मालगाड़ी का 10 डब्बा कल्याणपुर स्टेशन और शेष डिब्बे को सुल्तानगज स्टेशन लाया गया।

रेल सूत्रों के अनुसार कपलिंग टूटने के कारण ऐसा हादसा हुआ है। इस घटना के बाद खड़िया पिपरा हॉल्ट के समीप संपर्क फाटक को भी 2 घंटे तक बंद रखा गया। जिस कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई और लोग काफी परेशान रहे। और करीब दो घंटे आवागमन अवरुद्ध रहा। जिसके बाद जमालपुर की ओर से पहले दानापुर साहिबगंज इंटरसिटी को चलाया गया उसके बाद अन्य ट्रेनों को रवाना किया गया। और फाटक को खोला गया।

Share With Friends or Family

Leave a Comment