मुंगेर के स्कूल में मध्यान भोजन खाने से एक दर्जन से अधिक बच्चों की बिगड़ी तबीयत, सभी अस्पताल में भर्ती जानिए

Share With Friends or Family

मुंगेर के टेटिया बंबर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय लोहरा स्कूल में मिड-डे-मिल खाने के दौरान बच्चों के भोजन खाने से तबियत बिगड़ा। जिसमें 10 से 15 बच्चों की तबियत बिगड़ गई। सभी का स्थानीय पीएचसी में चल रहा इलाज। डॉक्टरों के अनुसार सभी की हालत स्थित।

Picsart 23 09 19 22 08 49 572

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल मिली जानकारी के अनुसार हर दिन की तरह आज मंगलवार को भी मुंगेर के टेटिया बंबर प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय लोहरा में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए विधालय में कार्यरत रसोइया के द्वारा मध्याह्न भोजन बनाया गया था। और मध्यान भोजन में आज सोयाबीन की सब्जी और चावल बना था। जिसे स्कूल के बच्चों ने बड़े चाव से खाया। और उसके बाद छुट्टी होने के बाद सभी बच्चे अपने अपने घर चले गए। पर बच्चो के खाना खाए हुए का जब दो से तीन घंटे हुए तो कई बच्चो ने पेट में दर्द होने की शिकायत अपने परिजनों से की।

और कुछ बच्चो को उल्टी दस्त की भी शिकायत होने लगी। जिसे देख परिजनों के द्वारा स्थानीय पीएचसी में सभी को इलाज के लिय लाया गया। जहां देखते ही देखते उसी विधालय में पढ़ने वाले 15 से 20 बच्चे अस्पताल आ गए जहां सभी को पेट में दर्द और दस्त की शिकायत थी । जिसके बाद इस बात का खुलासा हुआ की सभी बच्चो को तबियत एमडीएम खाने के बाद ही बिगड़ी है । इसके बाद ये बात आग की तरह पूरे गांव में फेल गई। अपने बच्चों की ये दशा होने की खबर मिलते ही बच्चों के माता-पिता और ग्रामीण स्कूल की तरफ भागे चले आए।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में 20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या जानिए वजह

जब स्थिति ज्यादा गंभीर हो गई तो कुछ बच्चे को निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है तो वहीं परिजन के द्वारा आनन-फानन में गंभीर स्थिति में 15 बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेटिया बंबर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अभी वो इलाजरत हैं वहीं परिजन का कहना है कि प्राथमिक विद्यालय लोहरा में एमडीएम का भोजन खाने से तबीयत बिगड़ गया है । हालांकि अभी शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी इस बात पर सहमत नही है की सभी बच्चो को तबियत एमडीएम खाने से बिगड़ी है।

बरहाल अभी दो तीन को छोड़ सभी बच्चो की हालत स्थिर बनी हुई है। वहीं इस मामले में मुंगेर डीएम नवीन कुमार ने फोन पे बताया की सभी बच्चो की स्थिति सामान्य है । दो को केवल सलाइन चढ़ रहा है। साथ ही एसडीओ को निर्देश दे दिया गया की आज जो सोयाबीन बना है उसका सैंपल सिल कर जांच करवाए।

Share With Friends or Family

Leave a Comment