मुंगेर में अपराधियों ने सरेआम जमीनी विवाद में की गोलीबारी, वीडियो आया सामने

Share With Friends or Family

मुंगेर के हरपुर थाना क्षेत्र में 04 अपराधियों द्वारा सरेआम जमीनी विवाद में दो राउंड गोली चलाये जाने का मामला प्रकाश में आया है।गोली चलाने वाले अपराधी की पहचान तारापुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव निवासी पटुकी यादव का 20 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार यादव के रूप में हुई है। फायरिंग करते वीडियो हुआ वायरल। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दरअसल मुंगेर के हरपुर थाना क्षेत्र के माधोडीह के कपरीडीह गांव में जमीन विवाद में गोली चलाने का मामला प्रकाश में आया है। इधर घटना के बाबत कापरीडीह गांव निवासी स्व. सुभाष मिश्र की पीडित पत्नी बिंदु देवी ने हरपुर थाना को दिये लिखित आवेदन में लिखा है कि वो अपने पुस्तैनी जमीन पर घर बनाने के लिए सोमवार को निजी अमीन से जमीन का पैमाश करवा रही थी।इसी बीच कापरीड गांव के ही स्व. राम प्रसाद साह का पुत्र श्याम साह व प्रकाश साह , परमानंद साह पिता प्रकाश साह, मिथुन साह पिता श्याम साह जमीन पर आकर विवाद करने लगा।

इसी बीच माधोडीह निवासी स्व. सिकंदर सिंह का पुत्र भवानी सिंह आया और कहने लगा कि घर बनाना है तो पहले पांच लाख रूपया रंगदारी दे दो नहीं तो घर बनाने नहीं देंगे। पास खड़े स्थानीय लोगों ने भवानी सिंह को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले करने के लिए जैसे ही ले जाने लगा।तभी तारापुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव निवासी रौशन यादव एक राउंड गोली हवा में चलाते हुए भवानी सिंह को छुड़ा कर मोटरसाइकिल पर बैठा ले गया।जिसका वीडियो भी वाईरल हो रहा है । हरपुर थाना के अनुसार पिस्टल लहराने और गोली चलाने का वीडियो सामने आया है । जिसपे पुलिस कार्रवाई कर रही है ।गोली चलाने वाला रौशन यादव एक शातिर अपराधी है जिसपर तारापुर एवं हरपुर में 6 से 7 हत्या सहित कई आपराधिक मामले दर्ज है

Share With Friends or Family

Leave a Comment