मुंगेर डीएम अवनीश कुमार सिंह ने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत गांव पहुंचकर लोगों की सुनी समस्याएं

Share With Friends or Family

मुंगेर में बिहार सरकार के निर्देशानुसार प्रखंडवार जनसंवाद कार्यक्रम करने का निर्देश प्राप्त होने के बाद मुंगेर जिला प्रशासन द्वारा डीएम अवनीश कुमार सिंह के नेतृत्व में जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत जमालपुर प्रखंड अंतर्गत परहम पंचायत के मध्य विद्यालय परहम के प्रांगण में इंद्ररुख पूर्वी पंचायत, इंद्र रुख पश्चिमी पंचायत, परहम पंचायत एवं सिंघिया पंचायत को इकट्ठा कर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

वही आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। वही इस कार्यक्रम के परहम पंचायत के मुखिया प्रताप नारायण चौधरी के द्वारा डीएम एवं एसपी को अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया जनसंवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी अवनीश कु सिंह और मुंगेर पुलिस अधीक्षक समेत जिला के सभी अधिकारी जनसंवाद कार्यक्रम किया में मौजूद हुये।

जनसंवाद कार्यक्रम में सरकार की ओर से संचालित सभी विभागों की ओर से अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों एवं मौजूद लोगों को सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। जिलाधिकारी अवनीश कु सिंह ने आम जनता के बीच पहुंचकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़नें का आह्वान किया। वही एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने आम जनता से बेहतर पुलिसिंग के लिए सुझाव लिया।

इस दौरान ग्रामीणों के बीच शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, श्रम संसाधन, पंचायती राज, कृषि, सहकारिता, उर्जा, कल्याण, आईसीडीएस, ग्रामीण कार्य, उद्योग आपूर्ति, पशु एवं मत्स्य संसाधन, पीएचईडी, आपदा प्रबंधन विभाग के सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी तथा योजनाओं के क्रियान्वयन सहित अन्य स्थानीय जरूरतों के संबंध में सुझाव एवं प्रतिक्रिया प्राप्त की।यहां पर बड़ी संख्या में महिलाएं एवं युवा वर्ग उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत, परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा

इस दौरान विभागवार योजनाओं के विषय में विशेष जानकारी जनसंवाद कार्यक्रम में विभागवार योजनाओं के विषय में विस्तृत रूप से बताया गया। जिसमें मुख्य रूप से बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, हर घर नल का जल, ग्रामीण सोलर लाइट योजना, मुख्यमंत्री कृषि विद्युत सम्बद्ध योजना, कृषि के लिए अलग फीडर, पंचायत सरकार भवन, स्वच्छ गांव समृद्ध गांव, सतत जीविकोपार्जन गामीण आवास, मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय योजना से संबंधित मूलभूत जानकारी ग्रामीणों के बीच दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि जिला में कुल 9 प्रखंड है सभी प्रखंडों में इस कार्यक्रम का आयोजन होगा।

Share With Friends or Family

Leave a Comment