मुंगेर में तारापुर थाना क्षेत्र के रणगांव की एक किशोरी की हत्या झारखंड के धनबाद में सोमवार को किये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. मृतका किशोरी रणगांव निवासी सुभाष पासवान की तीन पुत्री दो पुत्र में सबसे छोटी 15 वर्षीय पुत्री सुप्रिया कुमारी है. किशोरी की हत्या की जानकारी होते ही तारापुर पुलिस पदाधिकारी एडिशनल एसएचओ धनंजय दास व पुलिस के जवान मृतका के परिजन के साथ सोमवार की संध्या ही घटना स्थल के लिए रवाना हो गये।
पीडित पिता सुभाष पासवान ने सुप्रिया की हत्या किये जाने का आरोप जमुई जिला के सोनो थाना क्षेत्र के दहियारी गांव निवासी नेपाली तूरी के पुत्र मिथिलेश तूरी पर लगाया है. मंगलवार की देर संध्या सुप्रिया का शव रणगांव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया. मां प्रेमलता देवी सहित अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था. ग्रामीण भी सूप्रिया के शव को देख हतप्रभ थे. थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम धनबाद में ही परिजनों की मौजूदगी में किया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही सुप्रिया की मौत कैसे हुई है का पता चल पायेगा।
बताते चलें कि चालू वर्ष के पिछले महीने 14 सितंबर 2023 को कक्षा 09 में आर.एन.एम उच्च विद्यालय रणगांव में पढ़ने वाली सुप्रिया स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी.देर संध्या तक वापस घर नहीं आने से परिजन खोज बीन करने लगे. काफी खोज बीन करने पर भी जब कोई पता नहीं चला तो 19 सितंबर को सुप्रिया के पिता सुभाष पासवान ने सुप्रिया को शादी की नियत से भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए तारापुर थाना में 19 सितंबर को लिखित आवेदन दिया।
थाने में दिये आवेदन में पीडित पिता ने लिखा है कि सुप्रिया के गायब होने के बाद खोजबीन करने के क्रम में उसके किताब में 8271718370 , 8234835511 दो मो. नंबर लिखा मिला. उक्त नंबर पर संपर्क करने से जमुई जिला के सोनो थाना के दहियारी गांव निवासी नेपाली तूरी के पुत्र मिथिलेश तूरी ने फोन रिसीव किया. मैंने जब मिथिलेश से सुप्रिया के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह मेरे पास है।
जानकारी होने पर जब हमलोग सुप्रिया को लाने के लिए मिथिलेश के द्वारा बताये गये पते पर उसके घर पहुंचा तो मिथिलेश व उसके पिता,मां व अन्य परिजनों ने गाली गलौज कर भगा दिया.इतना ही नहीं मुझे विश्वास है कि मिथिलेश अपने परिजनों के सहयोग से सुप्रिया को शादी की नीयत से भगा ले गया है. पीडित पिता ने तीनों नामित पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उचित कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाया था.