मुंगेर पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने आज तारापुर इंस्पेक्टर कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के पूर्व वहां मौजूद जवानों के द्वारा एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद एसपी ने पुलिस निरीक्षक कार्यालय का बारीकी से निरीक्षण किया। और इंस्पेक्टर विवेक राज को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मुंगेर SP सैयद इमरान मसूद ने बताया कि आज तारापुर पुलिस अंचल का वार्षिक निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान अभिलेखों के रख-रखाव आदि का भैतिक रूप से निरीक्षण किया गया है। अभिलेखों का रख-रखाव ठीक तरीके से पाया गया है। वही SP ने अपराध एवं अनुसंधान नियंत्रण से संबंधित कार्यों का समीक्षा किया।
और समीक्षोपरांत निम्नांकित बिन्दुओं के आलोक मे प्रभावी रूंप से कार्रवाई किये जाने हेतु पुलिस निरीक्षक तारापुर अंचल विवेक राज को निर्देशित किया है। वही SP ने यु०डी० कांडों के निष्पादन की कारवाई में तेजी लाये जाने, जांच/समीक्षा के क्रम में पाई गई ञ्रुटियों का ञ्रुटि पंजी में संध्सारण की कारवाई, थाना स्तर पर आयोजित होने वाले रोलकॉल/अनुसंधान समीक्षा बैठक में पाई गयी त्रुटियों का टिप्पणी निर्गत करने की कार्रवाई
निरोधात्मक कारवाई का अनुश्रतण, बाउंड डाउन कार्रवाई की समीक्षा, चोरी/गृहभेदन कांडों का उदभेदन कराये जाने हेतू कारवाई। और नियमित रूप से बैंक चेकिंग की कार्रवाई सुनिश्चित कराये जाने सहित कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। वही इस मौके पर तारापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिद्धू शेखर सिंह, तारापुर थाना अध्यक्ष, हरपुर थाना अध्यक्ष सोनू कुमार, संग्रामपुर थाना अध्यक्ष और असरगंज थाना अध्यक्ष मौजूद रहे।