मुंगेर के गंगटा थाना का SP सैयद इमरान मसूद ने किया निरीक्षण, थाना अध्यक्ष को दिए यह निर्देश

Share With Friends or Family

दरअसल मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने आज गंगटा थाना पहुंच कर थाना का बारीकी से निरीक्षण किया। और थाना अध्यक्ष को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण से पूर्व एसपी सैयद इमरान मसूद को वहां मौजूद जवानों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जिसके बाद एसपी ने विभिन्न मामलों की गहनता से जांच करते हुए पुलिस के समक्ष उत्पन्न समस्याओं से भी अवगत हुए।

एसपी ने थाने के कंप्यूटर कक्ष, मालखाना, पुरुष हाजत, महिला हाजत एवं थाना परिसर का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने थाना परिसर में साफ- सफाई का भी अवलोकन किया। जिसमें थाना का रखरखाव अच्छा पाया गया। एसपी ने गंगटा थानाध्यक्ष राहुल कुमार से थाने के विभिन्न मामलों के बारे में जानकारी ली।

और थाना में दर्ज विभिन्न कांडों के अनुसंधानकर्ताओं से कांडों की समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। वही डायरी को अद्यतन करने तथा अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्ति तेज करने काे कहा है। और न्यायालय से जुड़े मामलों के त्वरित निष्पादन करने, हत्या और अन्य मामलों में शीघ्र गिरफ्तारी का भी निर्देश दिया है।

एसपी ने महिला हेल्प डेस्क के कार्यो की भी समीक्षा व संबधित पंजी का और कार्रवाई कि समीक्षा किया, और थाना अध्यक्ष राहुल कुमार को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर हवेली खड़गपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंदन कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर अरविंद कुमार मौजूद रहे।

Share With Friends or Family

Leave a Comment