मुंगेर में नहाने के दौरान तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम

Share With Friends or Family

मुंगेर में नहाने के क्रम में गहरे पानी में चले जाने के कारण तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की हुई मौत। परिवार में मचा कोहराम। वही इसकी सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कारवाई में जुटी।

दरअसल पूरा मामला मुंगेर के धरहरा के नक्सल प्रभावित लड़ैयांटांड थाना क्षेत्र अंतर्गत सखोल गांव का है। जहां बहियार स्थित तालाब में नहाने के दौरान डूबने से दो सहोदर भाई की मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में कोहराम मच गया। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना पर नक्सल प्रभावित लड़ैयांटांड थाना पुलिस घटनास्थल पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई। जानकारी के अनुसार सखौल निवासी पप्पू कोड़ा का बड़ा बेटा 11 वर्षीय रौशन कुमार और 8 वर्षीय बेटा सावन कुमार स्कूल में छुट्टी के कारण गाय चराने के लिए गांव से कुछ ही दूरी पर स्थित बहियार गया था।

इस दौरान बहियार स्थित तालाब में नहाने चला गया। नहाने के दोरान ही गहरे पानी में चले जाने के कारण दोनों सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। मौके पर मौजूद चरवाहे ने डूब रहे दोनों भाइयों को बचाने का प्रयास किया परंतु असफल रहा। जिसके बाद इस की सूचना परिजनों को दी गई वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई। वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment