मुंगेर में विभा मंच के बैनर तले भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने लोगों के साथ एजेंडा 2025 को लेकर किया जनसंवाद

Share With Friends or Family

मुंगेर में विभा मंच के बैनर तले पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव प्रताप रूढ़ी ने लोगों के साथ एजेंडा 2025 को ले किया जन संवाद । लोगों को बिहार के हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे है युवा, देश में टॉप कर रही है बिहार की बेटियां फिर भी बिहार पिछड़ा है क्यों । मौके पर भाजपा के कई कार्यकर्ता थे मौजूद ।

दरअसल मुंगेर के एक विवाह भवन में विभा मंच के बैनर तले बिहारी आगे बिहार पीछे क्यों एजेंडा 2025 पे परिचर्चा करने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूढ़ी सहित संस्था के कई बुद्धिजीवी लोग शामिल हुए । जहां राजीव प्रताप रूढ़ी ने वक्ताओं के कई सवालों का जबाव ओपन मंच में दिया। साथ बिहार के पिछड़ापन को ले खूब चर्चा भी की । लोगों के द्वारा पूछे गले सवालों का जवाब राजीव प्रताप रूढ़ी ने काफी सहजता पूर्वक दिया।

वही पूर्व केंद्रीय मंत्री रुडी ने बिहार के विकास के मार्ग में अवरोधक बने मुद्दों और राजनीतिज्ञों पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि आज तो पूरा बिहार ही पिछड़ा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री रुडी ने कहा कि बिहार के लोग देश ही नहीं विदेशों में भी अपने टैलेंट का जलवा बिखेर रहे है। हर क्षेत्र में बिहारी आगे है, पर बिहार पीछे है, ऐसा क्यों ? नीति आयोग के आंकड़ों में बिहार की भयावह तस्वीर दिखाई पड़ती है। बिहार से बाहर कार्यरत 4 करोड़ बिहारी लगभग 3 लाख 36 हजार करोड़ रूपया बिहार भेजते है।

इसे भी पढ़ें :  Munger News :- 106 लीटर विदेशी शराब के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार, झारखंड से लाई जा रही थी शराब की यह बड़ी खेप

वही उचित माहौल हो तो वे अपने राज्य में ही करोड़ो की आमदनी करते साथ ही रोजगार सृजन भी होता। उन्होंने कहा कि ये पलायित बिहारी युवा अपने परिश्रम से पैसे कमाकर अपने गाँव, अपने परिवार को भेज रहे है, इसी पैसे का उपयोग राज्य में होता है। उन्होंने कहा कि देश में इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) सेक्टर के हब के रूप में दक्षिण भारत को ही जाना जाता था लेकिन अब उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी बड़ी संख्या में MNC यानी बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने इन्वेस्ट किया है।

परन्तु बिहार में अच्छी क्वालिटी के इंजीनियरिंग कॉलेजों और इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी के कारण ऐसा नहीं हुआ। इस परिचर्चा में भाजपा के कार्यकर्ता काफी संख्या में मौजूद थे । जिससे यह साफ प्रतीत होता था की यह 2025 के विधान सभा की तैयारी चल रही है। मीडिया को दिए पाने बयान में बताया की बिहार में आने वाले समय में बहुत बड़ा बदलाव होना है । अब हमारे जैसा भाजपा कार्यकर्ता के साथ कई लोग अब बिहार के मुद्दे पर सवाल उठाने लगे हैं। बिहार का अपमान का क्या बदला निकलेगा हमारे जैसे लोग इसको ले एक जागरूकता फैला रहे है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment