2 बच्चे की मां को चढ़ा प्यार का फरमान, प्रेमी के साथ रचाई शादी

Share With Friends or Family

सच कहते हैं प्यार अंधा होता है और कब किसका दिल कहां आ जाए यह भी कहना मुश्किल है। ताजा मामला बेगूसराय जिले के मंसूरचक थाना क्षेत्र के मकदुमपुर से सामने आ रही है जहां दो बच्चों की मां से मिलने उसका आशिक उसके मायके पहुंच जाता है जहां पर ग्रामीणों ने पकड़कर प्रेमी को पुलिस के हवाले कर दिया। लेकिन जब दोनों एक दूसरे के साथ रहने की जिद पर अड़े रहे तब पुलिस की देखरेख में ग्रामीणों ने मंदिर में प्रेमी युगल की शादी करवा दी। अब इस शादी से दोनों ही प्रेमी युगल काफी खुश हैं तथा सात जन्मों तक साथ जीने मरने की कसमें खा रहे हैं।

Picsart 23 01 22 10 02 05 533

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल पूरा मामला बेगूसराय जिले के तेघड़ा थाना एवं मंसूरचक थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। जहां मंसूरचक थाना क्षेत्र के मकदुमपुर निवासी श्याम लाल महतो ने अपनी पुत्री निशा कुमारी की शादी तेघड़ा थाना क्षेत्र के सलेमपुर तीरो गांव के धर्मदेव महतो के पुत्र मिथुन महतों से पांच साल पूर्व की थी। शादी के बाद मिथुन महतो एवं निशा कुमारी के बीच अगाध प्रेम रहा। इस बीच दोनों को मानवी और जानवी नाम की दो पुत्री भी हुई। लेकिन इसी बीच उनके वैवाहिक जीवन में एक तीसरे किरदार का आगमन हुआ। जो कि उसका प्रेमी था। उस तीसरे किरदार विकास कुमार ने सबसे पहले निशा कुमारी पर डोरे डालने शुरू किए और फिर दोनों में प्रेम बढ़ता गया और उन लोगों के बीच तकरीबन 2 साल से शारीरिक संबंध भी स्थापित हो गया। प्रेमी को पाकर निशा कुमारी ने अपने पति मिथुन महतों से दूरी बनाना शुरू कर दिया और तकरीबन 1 साल से वह अपने पति का घर छोड़कर मायके में रह रही थी।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में पुण्यतिथि पर याद किए गए शहीद एसपी केसी सुरेंद्र बाबू, डीआईजी, एसपी सहित जवानों ने दी श्रद्धांजलि

लेकिन मायके में रहने के बाद भी प्रेमी विकास कुमार का आना जाना लगा रहा और शनिवार की शाम जब वह अपनी प्रेमिका निशा कुमारी से मिलने पहुंचा तो ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया तथा मंसूरचक थाने पुलिस को सुपुर्द कर दिया। लेकिन यहां से हाई वोल्टेज ड्रामा शुरु हुआ और निशा कुमारी तथा विकास कुमार ने एक साथ जिंदगी बिताने की जिद शुरू कर दी। जब ग्रामीणों ने देखा कि यह दोनों अलग-अलग नहीं रह सकते तब मंसूरचक थाना की देखरेख में ग्रामीणों ने निशा कुमारी एवं विकास कुमार की मंदिर में शादी करवा दी। अब इस शादी से दोनों ही प्रेमी युगल खुश हैं। प्रेमी जोड़े ने बताया कि हम एक दूसरे से प्यार करते थे और आज हम लोगों की शादी हुई है हम लोग बहुत खुश हैं।

Share With Friends or Family

Leave a Comment