मुंगेर में 20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या जानिए वजह

Share With Friends or Family

रोहित कुमार मुंगेर

एंकर – मुंगेर के हरपुर में 22 वर्षीय युवक ने गले में फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा मुंगेर सदर अस्पताल। आत्महत्या के कारणों का नहीं चल पाया है पता। मामले की जांच में जुटी पुलिस।

Picsart 23 07 10 18 53 58 399

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर के हरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गनैली अंतर्गत हरपुर गांव में एक युवक के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक हरपुर गांव निवासी शिक्षक विनोद कुमार पासवान का 20 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार है। इधर घटना के बाबत हरपुर थानाध्यक्ष हारून मुस्ताक ने बताया कि सोमवार को सुबह मृतक के परिजनों द्वारा घटना की जानकारी फोन पर दी गई। घटनास्थल पर पुलिस पहुंची तो पाया कि युवक का शव कमरे में पड़ा हुआ था।

वही शव को कब्जे में लेकर कानूनी औपचारिकता पूरी कर शव को पुलिस अभिरक्षा में परिजनों के साथ मुंगेर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।राहुल बाहर रहता था,कुछ दिन पहले ही अपने घर हरपुर आया था। थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि मृतक के पिता विनोद पासवान द्वारा घटित घटना को लेकर थाने को आवेदन दिया गया है।थाने को दिये आवेदन में पिता विनोद पासवान ने लिखा है कि मेरा बेटा राहुल अन्य दिनों की तरह रविवार की रात्रि खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया।

सोमवार को सवेरे काफी देर तक जब राहुल अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो दरवाजा खोलने के लिए बाहर से काफी आवाज लगाया।बार बार आवाज लगाने पर भी अंदर से किसी तरह की आवाज नहीं आने से दरवाजा को बाहर से धक्का देकर खोलने का प्रयास करने लगा।लगातार धक्का लगाने से अंदर से दरवाजा में लगा छिटकनी टूट गया और दरवाजा खुल गया। दरवाजा खुलते ही पुत्र राहुल को कमरे में फंदे से लटकता देखा। आनन फानन में उतारा लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में व्यापारी से पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगने वाला मुख्य अपराधी गिरफ्तार

घटना को लेकर यूडी केस दर्ज कर लिया गया है।पुलिस अनुसंधान कर रही है। राहुल ने आत्महत्या क्यों की इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है।राहुल के मौत से मां पिता सहित परिवार के सदस्यों का रो रो कर बुरा हाल है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment