मुंगेर में दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से 35 अर्ध निर्मित पिस्टल बरामद

Share With Friends or Family

मुंगेर में रेल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध हथियार और शराब के खिलाफ जमालपुर जीआरपी के द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के तहत दानापुर – साहेबगंज इंटरसिटी ट्रेन के जेनरल बोगी के शौचालय के पास दो लावारिस पिट्ठू बैग को बरामद किया। वहीं जब पिट्ठू बैग की तलाशी ली गई तो पुलिस के भी होश उड़े जब बैग से 35 अर्धनिर्मित पिस्टल बरामद किया। हालांकि हथियार तस्कर पुलिस के गिरफ्त में नही आ सका। पुलिस फरार हथियार तस्कर की तलाश में जुट गई है। रेल डीएसपी ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी।

Picsart 23 01 28 18 19 26 811

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर में हथियार तस्करी का इतिहास काफी पुराना रहा है। और आए दिन हथियार तस्कर तथा पुलिस के बीच में चूहा- बिल्ली का खेल चलता रहता है। इसी क्रम में आज रेल एसपी के निर्देश पर रेल डीएसपी और रेल एसएचओ के नेतृत्व में जमालपुर जीआरपी के द्वारा अवैध हथियार तस्करी तथा अवैध शराब तस्करी के खिलाफ जमालपुर स्टेशन के प्लेटफार्म ट्रेनों में विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा था। तभी दानापुर से चल साहेबगंज जाने वाली दानापुर साहेबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में अभियान दल के द्वारा जेनरल बोगी की तलाशी ली जा रही थी की बोगी के शौचालय के पास जीआरपी को दो लाल और काले रंग का पिट्ठू बैग लावारिस अवस्था में मिला। पूछताछ के बाद भी किसी ने उसे अपने बैग नही कहा जिसके बाद जीआरपी के द्वारा बैग की तलाश ली गई तो बैग से भारी मात्रा में अर्ध निर्मित पिस्टल बरामद हुआ जो बैग में पैकेट में टेप से बांध के रखा गया था।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में पान समाज के लोगों का विशाल जनसभा का किया गया आयोजन

Picsart 23 01 28 18 18 57 723

इस मामले में डीएसपी रेल विनय राम ने बताया की रेल पुलिस के द्वारा हमेशा अभियान चलाया जाता रहा है। इसी का नतीजा है की आज 35 पिस अर्ध निर्मित पिस्टल जो शायद फिनिशिंग के लिए लाया गया था को बरामद किया गया।अब पुलिस हथियार तस्करों की तलाश कर रही और ये पता करने में जुटी है की पिस्टल को कहां से लाया और कहां ले जाया जा रहा था। वही रेल पुलिस इस को बड़ी कामयाबी मान रही है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment