54 फिट लंबा कांवड़, 54 घंटे में बाबाधाम, इस कांवर कि खासियत जान हो जाएंगे हैरान

Share With Friends or Family

पटना सिटी के श्री श्री विशाल शिवधारी संघ के एक अनोखा 54 फिट लंबा कांवड़ लेकर चले कांवरियों का जत्था बाबाधाम देवघर। विश्व शांति का संदेश देता यह कांवड़ मुंगेर कच्ची कांवरिया पथ में बना भक्ति और आकर्षण का केंद्र।

54 फीट का विशाल कावड़ बना आकर्षण का केंद्र

दरअसल कहते है की अस्था को किसी प्रमाण की जरुरत नहीं पड़ती है। और ये देखने के लिए आपको मुंगेर कच्ची कांवरिया पथ पहुंचना होगा। जहां शिव के प्रति आस्था एक से बढ़ कर एक रूप देखने को मिल जाएंगे। दरअसल सावन माह की शुरुआत हो चूकी है , बाबा बैद्यनाथ के दरबार में भक्त लगातार हाज़री लगाने के लिय सुल्तानगंज से मुंगेर होते हुए देवघर के लिय निकल रहे है। इसी कड़ी में कई अनोखे कांवड़ भी देखने को मिल रहे हैं। उसमें सबसे विशेष और अनोखा 54 फीट का एक लंबा कांवड़ मुंगेर के कच्ची कांवरिया पथ पर देखने को मिला। इस 54 फिट कांवड़ को बहुत ही बेहतरीन ढंग से सजाया गया है , कांवड़ पर कई भगवानों के मूर्तियों को स्थापित कर घुंघरुओं को लगाया गया है । एक साथ 9 कांवरिया इस कांवड़ को उठा चलते है।

जत्थे में 300 से 400 कांवरिया शामिल

जानकारी के अनुसार पटना सिटी के श्री श्री विशाल शिवधारी संघ पटना के कांवरियों के द्वारा यह अनोखा कांवड़ बनाया गया है। और इस जत्थे में 300 से 400 कांवरिया शामिल हैं । जत्थे में शामिल भक्त विभिन्न टोली में बंटकर बारी-बारी से कांवड़ लेकर 105 किलोमीटर की यात्रा तय कर रहे है। रास्ते में श्रद्धालु ढ़ोल, मंजिरा के साथ नाचते गाते देवघर के बाबाधाम पहुंचेंगे। यह जत्था बुधवार सुल्तानगंज में जल भलकर देवघर के लिए रवाना हुआ है और 54 घंटे में बाबाधाम पहुंच जाएगा। कांवरिया रोहित रंजन ने बताया कि इस कांवड़ को 48 घंटे की भीतर बना लिय गया है। टोली में 300 से 400 कांवरिया शामिल है। यह संघ 2008 से ही 54 फिट कांवड़ लेकर देवघर जा रहा है। बीच के करोना काल में नहीं गए बाकी ये हर साल जा रहे है।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर के तारापुर को मिली बड़ी सौगात, 6.77 करोड़ की लागत से बनेगा आधुनिक बस स्टैंड, सरकार ने दी मंजूरी

इतनी बड़ी कावड़ लेकर जाने का कारण

इस तरह से कांवड़ लेकर जाने का एक ही मकसद है कि विश्व में शांति और भाईचारा बना रहे। भारत में एकता और अखंडता बना रहे । सनातन के बारे में लोग जाने। इसी को लेकर बाबाधाम जा रहे है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment