मुंगेर पहुंची बंगाल पुलिस की 6 सदस्य टीम, चोरी का सोना खरीदने के आरोप में एक स्वर्ण व्यवसाय को किया गिरफ्तार, चोरी का सोना भी बरामद

Share With Friends or Family

मुंगेर पहुंची बंगाल पुलिस, चोरी का सोना खरीदने के आरोप में बंगाल पुलिस ने पूरबसराय से अशोक पोद्दार नामक एक स्वर्ण व्यबसाई को किया गिरफ्तार,बंगाल पुलिस ने छानबीन के क्रम में चोरी का सोना भी स्वर्ण व्यबसाई के घर से किया बरामद,मुंगेर कोर्ट में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में उपस्थापन के बाद इसे लेकर जाएगी बंगाल।

दरअसल मुंगेर में एक चोरी के मामले का खोलासा करने के लिए पश्चिम बंगाल की पुलिस मुंगेर पहुंची,सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 1अप्रैल 2023 को पश्चिम बंगाल के RPF जवान सोमनाथ पांडेय अपनी पत्नी के साथ यात्रा कर रहे थे कि तभी बेलदा स्टेशन पर सोमनाथ पांडेय कि मुलाकात मुंगेर जिला के बरियारपुर थाना क्षेत्र निवासी जयजय कुमार और महाराष्ट्र निवासी संतोष पाटिल से हुई इन दोनों युवक ने सोमनाथ का ट्रॉली बैग उठा कर ट्रैन पर चढ़ने में सोमनाथ कि मदद की थी,इन दोनों युवकों के जाने के बाद जब सोमनाथ ने ट्रॉली बैग खोलकर देखा तो उसके ट्रॉली बैग से 6 लाख रुपये मूल्य के सोने जेवरात गायब थे,

इस घटना के बाद सोमनाथ ने घटना से सम्बंधित लिखित रूप में शिकायत बंगाल के खड़गपुर GRP थाना में दर्ज कराया जिसके बाद बंगाल पुलिस ने छापेमारी कर बेलदा के एक होटल मुंगेर जिला के बरियारपुर थाना क्षेत्र निवासी जयजय कुमार और महाराष्ट्र निवासी संतोष पाटिल को गिरफ्तार किया ,पुलिस के हत्थे चढ़े इन दोनों युवकों ने पुलिस को बताया कि इन लोगो ने मुंगेर जिला के पूरबसराय ओ0पी0 क्षेत्र निवासी स्वर्ण व्यबसाई अशोक पोद्दार के माध्यम से चोरी के सोने के जेवरातों कि बिक्री करवाई है।

इसे भी पढ़ें :  महाशिवरात्रि पर मुंगेर के विभिन्न शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।

इन दोनों कि निशानदेही पर बंगाल पुलिस कि छः सदस्यीय टीम मुंगेर पहुंची और स्थानीय पुलिस के सहयोग से मुंगेर के पूरबसराय ओ0पी0 क्षेत्र निवासी स्वर्ण व्यबसाई अशोक पोद्दार के घर पर छापेमारी की जिसमे तलाशी के क्रम में बंगाल पुलिस को चोरी हुए दो-तीन लाख रुपये मूल्य के सोने के जेवरात मिले हैं।जिसके बाद बंगाल पुलिस ने अशोक पोद्दार को गिरफ्तार कर लिया और उसका मुंगेर सदर अस्पताल में मेडिकल करा कर मुंगेर कोर्ट में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में उपस्थापन के बाद उसे अपने साथ बंगाल ले गई।

Share With Friends or Family

Leave a Comment